May 20, 2024
Jharkhand News24
जिलाप्रेरणा

अब तक 24 लोगों के लिए कर चुके हैं रक्तदान पत्रकार कुमार सौरभ

Advertisement

अब तक 24 लोगों के लिए कर चुके हैं रक्तदान पत्रकार कुमार सौरभ

रक्तदान एक जीवन प्रदान करने वाली गतिविधि है, तभी तो रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है। हमारे रक्त का हर एक कतरा किसी के प्राण बचाने का स्रोत बन सकता है। हम रक्तदान करके एक पुण्य कार्य करने के साथ दुनिया को स्वस्थ बनाने में मदद कर सकते हैं। रक्तदान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने व रक्त की जरूरत पड़ने पर उसके लिए पैसे देने की जरूरत नहीं पडऩी चाहिए जैसे उद्देश्यों के लिए विगत आने वाले 14 जून को विश्वभर में रक्तदान दिवस मनाया जाता है। वहीं दूसरी और विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ यानि नटराज की नगरी में रक्त के सौदागर भी हाल फिलहाल देखे गए जिनके ऊपर एफआईआर करके दोषियों को जेल भी भेज दिया गया। शुक्रवार के दिन कुमार सौरभ (चार्ल्स) के परिजन को ओ पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता आ पड़ी जिसके लिए दिन भर परेशान रहा और तकरीबन 10 से 15 लोगों को फोन कर सहायता मांगी गई लेकिन कहीं से सहायता नही मिली ऐसे में सौरभ ने देवघर के ही एक पत्रकार को फोन किया और वो ब्लड देने को राजी हो गए लेकिन देवघर से तकरीबन 120 किमी की दूरी पर थे रात 9 बजे पहुंचकर रक्तदान किया । कुमार सौरभ अब तक 23 बार रक्तदान कर चुके हैं और ये उनका 24 वां रक्तदान था। मौके पर रक्तदाता कुमार सौरभ ने कहा कि रक्तदान करने से आपको कोई नुकसान नहीं है बल्कि इससे आपको ही फायदा मिलता है । अब तक मुझे 23 बार रक्तदान करने का मौका मिला है और ये 24 वां अवसर था जब इस पुण्य कार्य के लिए मैंने रक्तदान किया आगे भी ये सफर जारी रहेगा जब तक स्वस्थ हूँ तब तक रक्तदान करता रहूँगा।

Advertisement

Related posts

झारखंड की बंजर भूमि पर होगी कांटा रहित कैक्टस की खेती, प्रायोगिक रूप से 157 हेक्टेयर भूमि पर होगी शुरुआत

jharkhandnews24

लोहरदगा भूमि पुत्र संसद धीरज प्रसाद साहू ने कुडु पश्चिम से जिला परिषद को सम्मानित किए।

hansraj

प्रबंधन विभाग में रिलायंस जिओ का कैंपस चयन।

hansraj

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं ने पांचवें दिन चलाया जनजागरुकता अभियान

jharkhandnews24

छात्र मोर्चा का चार दिनो से चल रहा भूख हड़ताल समाप्त

hansraj

ललमटिया थाना के द्धारा चलाया गया वाहन जांच आभियान

hansraj

Leave a Comment