May 19, 2024
Jharkhand News24
चुनावजिला

मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, बैग आदि ले जाने पर है प्रतिबंध

Advertisement

मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, बैग आदि ले जाने पर है प्रतिबंध- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त…

झारखंड न्यूज 24 देवघर झारखंड से अजीत कुमार संतोषी की रिपोर्ट

Advertisement

देवघर कॉलेज व मधुपुर कॉलेज परिसर स्थित बनाए गए स्ट्रांग रूम में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सारठ, सारवां, पालोजोरी, मारगोमुण्डा, सोनारायठाढ़ी, करौं व मधुपुर प्रखंड हेतु तृतीय व चतुर्थ चरण की मतगणना चल रही हैं। इसके अलावे उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार बढ़ती गर्मी को देखते हुए दोनों स्थलों पर पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था के साथ चिकित्सकों की टीम, एम्बुलेंस, मेडिकल सुविधा, फायरब्रिगेड की गाड़ी के अलावा गर्मी को देखते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश पूर्व में संबंधित अधिकारियों को दिया गया है।

इसके अलावे मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, बैग, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं प्रतिबंधित सामग्रियों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। ऐसे कॉपी और पेन के अलावा हॉल में कोई भी फोन का इस्तेमाल न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश दिया है। साथ ही उपायुक्त ने चुनाव आयोग द्वारा जारी नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावे तृतीय व चतुर्थ चरण के मतगणना हेतु देवघर कॉलेज परिसर व मधुपुर कॉलेज में स्ट्राँग रूम बनाया गया है, जहां सारठ, सारवां, पालोजोरी, मारगोमुण्डा, सोनारायठाढ़ी, करौं व मधुपुर प्रखण्ड के मतगणना हेतु अलग-अलग भवनों को चिन्हित कर आवश्यक सभी व्यवस्थाओं दुरुस्त है, ताकि शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना को पूर्ण किया जा सके। वहीं गिनती सारठ 14, सारवां 14, पालोजोरी 14, मारगोमुण्डा 15, सोनारायठाढ़ी 15, करौं 15 व मधुपुर में 15 टेबुल पर वोटों की गिनती होगी। काउंटिंग के लिए टेबुल पर कुल 306 कर्मी लगाये जायेंगे, शेष बचे प्रखंडों के मतगणना केंद्र में प्रत्येक काउंटिंग टेबुल पर एक-एक मतगणना पर्यवेक्षक व दो-दो मतगणना सहायक की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

Related posts

खाद बीज की उचित मूल्य की दुकान का किया गया उदघाटन

hansraj

भवनाथपुर मकरी में एक युवक ने शराब के नशे में फांसी लगाकर किया आत्महत्या।

hansraj

शहीद दिवस के अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग सभागार में रखा गया 2 मिनट का मौन

jharkhandnews24

एन.डी. मेमोरियल हाई स्कूल के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण

hansraj

आंदोलन की उपज हसन आजसू, गरीबों को हक दिलाना प्राथमिकता : अमृतलाल मुंडा

hansraj

जीते हुए वार्ड सदस्ययों को विजयी प्रमाण पत्र दिया गया

hansraj

Leave a Comment