जीते हुए वार्ड सदस्ययों को विजयी प्रमाण पत्र दिया गया
रिपोर्ट शुभम कुमार
गावां
गावां, गिरीडीह -: गावां प्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव के निर्वाचित वार्ड सदस्ययों को विजयी प्रमाण पत्र दिया जाने लगा है। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास ने नवनिर्वाचित गावां पंचायत के वार्ड नंबर 09 के वार्ड सदस्य रीना देवी समेत कई जनप्रिनिधियों को प्रमाणपत्र दिया। बताया गया की 22 मई को मतगणना के दिन उपस्थित नही हुए नवनिर्वाचित सदस्यों को गावां प्रखंड मुख्यालय में प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। इस संबंध में बीडीओ महेंद्र रविदास ने बताया कि वार्ड सदस्य पद पर निर्वाचित प्रत्याशियों की पहचान सुनिश्चित कर और उनका हस्ताक्षर लेकर ही प्रमाणपत्र दिया जा रहा है। बताया गया कि पंचायत चुनाव को लेकर फिलहाल आदर्श आचार संहिता लागू है। आचार संहिता खत्म होने के बाद तीथि निर्धारित कर सभी नवनिर्वाचित जनप्रिनिधियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई जाएगी।