May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

गोस्सनर कॉलेज के बाहर सड़क पर बह रहा नाली का पानी, कॉलेज के छात्र एवं आने जाने वाले राहगीर परेशान

Advertisement

गोस्सनर कॉलेज के बाहर सड़क पर बह रहा नाली का पानी, कॉलेज के छात्र एवं आने जाने वाले राहगीर परेशान
संवाददाता- अंकित नाग

राँची/झारखंड- राजधानी रांची के क्लब रोड, निरल एनीम होरो मार्ग स्थित गोस्सनर कॉलेज के मुख्य सड़क मार्ग पर नाली का गंदा पानी सीधे सड़क पर बह रहा है। इससे राहगीरों एवं कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं को बरसात के दिनों में आने-जाने में काफी परेशानी होती है। इसी मार्ग से वर्षा के दिनों में छात्र महाविद्यालय से अपने घरों की ओर जाने के लिए जैसे ही बाहर निकलते है तो वैसे ही नाली का पानी सीधा सड़क पर बह रहा होता है । कुछ ऐसा ही हुआ शनिवार दोपहर जब बारिश ने राजधानी में दस्तक दी । वैसे ही गोस्सनर कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं की छुट्टी भी हो चुकी थी । छात्र कालेज से निकल कर अपने घरों की ओर जा रहे थे । वैसे ही बारिश तेज हो गई देखते ही देखते ही नाली का पानी सीधा सड़क पर बह रहा था । जिससे राहगीरों एवं छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था । नाली का पानी सड़क पर बहने के कारण उससे बदबू भी आ रही थी । जिससे राहगीर एवं छात्रों में काफी आक्रोश था ।
वही मौकें पर मौजूद गोस्सनर कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने झारखंड न्युज 24 के संवाददाता से बातचीत करने बताया की नाली का गंदा पानी यहां बरसात के दिनों में इसी तरह सडकों पर बहते रहता है । सड़क किनारे दोनों तरफ पानी निकासी के लिए नाली नहीं बनी है। इस कारण कई घरों का गंदा पानी बहते रहता है। गंदा पानी बहने से इस रोड से आने-जाने वाले राहगीरों व छोटे-बड़े वाहनों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वही राहगीरों ने कहा की लोग पूजा पाठ के लिए भी इस मार्ग का प्रयोग करते है । वे नाली का गंदा पानी लांघ कर ही गुजरते हैं। जबकि छात्रों ने कहा की नाली की साफ सफाई का कार्य नगर निगम जल्द ही प्रांरभ कर दें। जब मानसुन आ जाएगी तब साफ सफाई करने का कोई मतलब ही नही रहेगा ।

Advertisement

Related posts

बसरामो में हुई मारपीट की घटना में तीन लोग घायल

hansraj

पब्लिक सड़क से एनटीपीसी का कोयले की ट्रास्पॉटिंग ने बढाई ग्रामीणों की मुश्किलें

hansraj

आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो के द्वारा फादर एजेकिएल का किया गया पावन पुरोहित अभिषेक

hansraj

नवाबाजार पंचायत सचिवालय स्वयंसेवको की आवश्यक बैठक संपन्न, चयनमुक्त पंचायत स्वयंसेवकों को लेकर हुई चर्चा

jharkhandnews24

प्रशिक्षु आईपीएस को जनप्रतिनिधियों ने किये शिष्टाचार मुलाक़ात लिये गये कई निर्णय 

hansraj

बड़दही गांव में चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन संपन्न

hansraj

Leave a Comment