Advertisement
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
इटखोरी – संतोष कुमार दास
इटखोरी : चतरा जिला के इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारीबाग रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात बोलेरो ने मोटरसाइकिल सवार को चकमा के कारण मोटरसाइकिल की संतुलन बिगड़ गए और खेत में जा गिरी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इधर इटखोरी पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचकर घायल को अपने गाड़ी में बैठा कर इटखोरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस शव को अपने कब्जे में कर थाना ले आई है। कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान कन्हाचट्टी थाना क्षेत्र के बाराबागी गांव निवासी शिव कुमार सिंह के 55 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी के रूप में की गई । बताया जा रहा है कि उनके पुत्र ओमप्रकाश सिंह अपने मां का इलाज हजारीबाग करवाने के लिए जा रहा था।
Advertisement