May 21, 2024
Jharkhand News24
Other

सामाजिक संस्था युवा की ओर से चांपी में इंटरफेस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Advertisement
सामाजिक संस्था युवा की ओर से चांपी में इंटरफेस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

किसी भी तरह के हिंसा की सूचना दें त्वरित कार्रवाई होगी: कोवाली पुलिस

 

Advertisement

पोटका/पूर्वी सिंहभूम/झारखण्ड

 

सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट 

सामाजिक संस्था( युवा )यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन की ओर से संचालित कार्यक्रम विमेन गेनिंग ग्राउंड के तहत पोटका प्रखंड अंतर्गत पोडाडीहा पंचायत के चांपी गांव में थाना के साथ इंटरफेस मीटिंग महिलाओं , लड़कियों एवम विकलांग साथियों के बीच की गई ।इस दौरान पंचायत की मुखिया दुखनी मई सरदार, पंचायत समिति सदस्य सोनामुनी सरदार भी उपस्थित थी। सेल्फ की लीडर अनिषा सरदार ने उपस्थित सदस्यों का परिचय करवाया।युवा की प्रॉजेक्ट कॉर्डिनेटर अंजना देवगम ने कोवाली थाना से आये नए ए एस आई मोबिन अंसारी, सोमनाथ बालमुची, डी एम सरदार को कार्यक्रम की जानकारी दी। बैठक का एजेंडा यौनिक जेंडर आधारित हिंसा एव असमानता की वजह से महिलाओं , लड़कियों के साथ होने वाली हिंसा व सामाजिक सुरक्षा की मजबूती पर चर्चा की गई l महिलाओं एव लड़कियों ने अपनी समस्याओं को लेकर पैरवी की जैसे क्षेत्र में शराब बंदी, बाल विवाह को रोकने में जल्द करवाई करना और प्रत्येक दिन विशेष कर हर शनिवार को सुनसान रास्तों पर पेट्रोलिंग करना आदि सामिल है। क्योंकि बाजार के दिन बहुत लड़कियों,महिलाओं के साथ बहुत छेड़-छाड़ होती है। पोटका थाना के ए एस आई मोबिन अंसारी ने कहा कि हम समाज की सुरक्षा के लिए ही आप के बीच है कोई भी समस्या होने पर आप फोन करके भी सूचना देंगे तो हम मदद के लिए जरुर आयेंगे और आज जो भी समस्याओं को आप ने रखे है ,उसे लेकर सक्रिय रूप से क्षेत्र में काम करना शुरू कर देंगे। इस तरह का इंटरफेस मीटिंग आगे भी होना चाहिए ,क्योंकि ऐसे में हमें भी समुदाय की समस्याओं के बारे में पता चलता है। सोमनाथ बालमुचु ने कहा कि अगर डायन कुप्रथा को लेकर भी किसी विधवा महिला, बुजुर्ग महिला के साथ किसी तरह की हिंसा होती है तो ऐसी स्थिति में भी पुलिस को सूचना देकर उनके साथ हो रहे भेदभाव को रोकने में हमें सहयोग कर सकते है। समाज में बदलाव लाने में महिलाओं की भागीदारी बहुत अहम है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल लोक सभा चुनाव में महिलाएं अपनी भागीदारी देकर अपने मतदान के अधिकारों का प्रयोग करें। धन्यवाद ज्ञापन जसंती सरदार ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा के लीडर साथी सोनिया सरदार, प्रियंका सरदार एव युवा के सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related posts

उप-प्रमुख बचनदेव कुमार ने डाला धारियों को किया सम्मानित

hansraj

मोघासाई में हुए हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश , चार आरोपी गिरफ्तार

hansraj

बेरमो डिवीज़न टी – 20 के फाइनल मैच में सत्यम क्रिकेट क्लब स्वांग ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

jharkhandnews24

कोवाली पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अचार्य कार्यशाला का हुआ आयोजन

hansraj

खुटिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बनी सविता सिंह

hansraj

केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने नीतीश कुमार पर किया तीखा हमलाĺ

hansraj

Leave a Comment