May 21, 2024
Jharkhand News24
Other

केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने नीतीश कुमार पर किया तीखा हमलाĺ

Advertisement

केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने नीतीश कुमार पर किया तीखा हमला

कहा वे राजनीति की अंतिम पारी खेल रहे हैं जिनका विकल्‍प बनकर सत्‍ता में आए थे उन्‍हीं से हाथ मिला लिया

Advertisement

रामगढ़- ओबीसी विकास परिषद के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है। बेगलुरु पहुंचे राजेश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जो सीएम मैटेरियल भी नहीं रहे वे पीएम बनने का सपना देख रहे हैं। बिहार में मध्‍यावधि चुनाव होगा और उसमें शायद उनकी पार्टी खाता भी नहीं खोल पाए। उन्‍होंने यह भी कहा कि महागठबंधन की सरकार ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है। जल्द ही महागठबंधन से भी नीतीश कुमार अलग होंगे। ऐसे में मध्यावधि चुनाव होना सुनिश्चित है। जिस तरीके से पिछले कुछ दिनों में बिहार की राजनीति ने करवट ली है इसका अनुमान तो पहले से लगाया जा रहा था। जिस समय 2020 में चुनाव परिणाम आया था, वह नीतीश कुमार के सीएम बनने के लिए तो बिल्‍कुल नहीं था। उस समय ही मैंने कह दिया था कि बिहार में मध्‍यावधि चुनाव होगा। नीतीश कुमार पाला बदलेंगे। ऐसा हुआ भी। बिहार में जोड़-तोड़ की जो नई सरकार बनी है वह किसी विकास के काम लिए तो बनी नहीं है। यह पूरी तरह व्‍यक्तिगत महत्‍वाकांक्षा पूरा करने के लिए बनी है। सच्‍चाई यह है कि नीतीश कुमार कुर्सी के बिना रह ही नहीं सकते। उन्‍हें इस बात का यकीन था कि एनडीए में रहकर तो 2024 में प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार तो हो ही नहीं सकते। इसलिए वे महागठबंधन में गए। जबकि बिहार में जंगलराज की बात पर राजेश ने कहा कि आज कोई जंगलराज आने की बात कहता है तो सीएम गुस्‍सा हो जाते हैं, लेकिन हमें जंगलराज शब्‍द बताया किसने। आज के जो युवा हैं उन्‍हें किसने बताया कि बिहार में जंगलराज था। आज जिस तरह से पत्रकारों पर, बुद्धिजीवियों पर, व्‍यापारी, आम आदमी के साथ अपराध हो रहा है, वह दर्शाता है कि लोकतंत्र की भूमि पर लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। अपरा‍धियों के मन से भय समाप्‍त हो गया है।  उन्‍होंने भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के उस बयान को नकार दिया जिसमें क्षेत्रीय पार्टियों का अस्तित्‍व समाप्‍त हो जाने की बात कही थी। प्रसाद ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों का अस्तित्‍व कभी समाप्‍त नहीं होगा। कई राज्‍यों की सरकार ही क्षेत्रीय दल के सहयोग से चल रही है। क्षेत्रीय पार्टियों को ही जमीनी हकीकत का पता होता है और उनकी वजह से ही विकास हो पाता है। सीबीआई, ईडी की जांच पर उन्‍होंने कहा कि जो गलत नहीं हैं, उन्‍हें इससे डरने की क्‍या जरूरत है।  

Related posts

बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र के लिए कि वट सावित्री की पूजा

hansraj

परिवार की महत्वपूर्ण अंग होती है महिलाएं :देवी कुमारी भूमिज

hansraj

नाला थाना गेट के समीप चलाया गया वाहन तलाशी अभियान

hansraj

जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड में भारी मात्रा में सरकारी जमीन पर काजू का पेड़ उपलब्ध ।

hansraj

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को पंचायतों के लिए किया रवाना

hansraj

झालियाबेड़ा ओ डी एफ प्लस मॉडल गांव के रूप में किया गया चिन्हित

hansraj

Leave a Comment