May 18, 2024
Jharkhand News24
Other

मोघासाई में हुए हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश , चार आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

*मोघासाई में हुए हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश , चार आरोपी गिरफ्तार*

*पोटका/पुर्वी सिंहभूम/झारखण्ड*

Advertisement

*सुरेश कुमार महापात्रा की रिपोर्ट*

7 जून को पोटका प्रखंड अंतर्गत मोघासाई नागा नदी के सामने एक अज्ञात लाश मिली जिसकी सूचना पुलिस को मिलने के कुछ घंटों में ही मृतक की शिनाख्त कराने में सफलता पाई। मृतक जुगसलाई निवासी सदाकत गद्दी उर्फ मोहन 28 वर्ष पिता स्वर्गीय अब्दुल रहमान के रूप में पता चलने के बाद से ही रणनीति बनाकर पुलिस प्रशासन ने एक टीम बनाई और हत्या के इस मामले को सुलझाने में जुट गए। तीन दिन के अंदर ही सभी आरोपियों को साक्ष्य के साथ गिरफ्तार कर लिया। साक्ष्य के रूप में हत्या में प्रयुक्त क्लच तार,लाश के सामने मिला साड़ी ब्लाउज, मृतक का टूटा हुआ मोबाइल,घटना में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल,नगत 3200 रुपये,4 मोबाइल।गिरफ्तार अभियुक्त मिंटू साव- पिता सुभाष साव,विभा देवी पति मिंटू साव बागबेड़ा निवासी, सिकंदर कुमार पिता लक्ष्मण शर्मा निवासी किताडीह, कृतिबास कोइबर्ता उर्फ दादू बांगालिबासा थाना कोवाली इस हत्याकांड में शामिल थे। पोटका थाना की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है जिसमें बताया गया की पोटका थाना कांड संख्या 28/ 2023 के के दोषी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक सदाकत गद्दी उर्फ मोहन का प्रेम संबंध विभा देवी के साथ था , जब इसका प्रतिकार विभा देवी एवं उनके पति मिंटू साव के द्वारा किया गया तो मृतक ने उनके साथ गाली गलौज एवं धमकी भरी बातें की। मिंटू साव ने सदाकत गद्दी के हत्या के लिए एक रणनीति बनाई एवं 6 माह पूर्व कृतिवास कोइबर्ता को सुपारी दे दी । कृतिबास कोइबर्ता का संबंध मिंटू साव के परिवार से लगभग 8 वर्षों का था। कई बार मारने की योजना बनाई परंतु सफल नहीं हो पाए । इसी क्रम में सभी अभियुक्तों द्वारा मृतक सदाकत गद्दी उर्फ मोहन को शराब पीने के बहाने कृतिबास कोइबर्ता उर्फ दादू के तालाब में ले गए एवं उसे अधिक मात्रा में शराब पिलाकर जुड़ी पंचायत अंतर्गत मोघासाई गाँव के सड़क किनारे एक खेत में मोटरसाइकिल के क्लच तार से गला घोंट कर मार दिया गया। अभियुक्तों द्वारा बड़ी चालाकी से वहां पर एक साड़ी एवं ब्लाउज रख दी गई ताकि देखने से ऐसा प्रतीत हो की मृतक द्वारा किसी महिला के साथ गलत संबंध बनाने की कोशिश की जिस कारण उसके परिवार वालों ने उसकी हत्या कर दी। विशेष पुलिस जांच टीम में चंद्रशेखर आजाद पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी, इंद्रदेव राम पुलिस निरीक्षक मुसाबनी अंचल, संजीव कुमार झा जादूगोड़ा थाना प्रभारी, विनोद टुडू थाना प्रभारी पोटका, रंजीत उराँव कोवाली थाना प्रभारी, रविंद्र कुमार मुंडा जादूगोड़ा थाना , योगेश कुमार, नवीन कुमार पोटका थाना ,पोटका एवं कोवाली थाना के रिजर्व जवान गार्ड।

Related posts

सांसद एवं विधायक ने संयुक्त रूप से हाथीबिंधा पंचायत में विद्युत उपकेंद्र का किया उदघाटन

hansraj

शांति पूर्ण बकरीद पर्व मनाने हेतु फ्लैग मार्च प्रशासन द्वारा निकाला गया

jharkhandnews24

बिजली विभाग के उदासीनता से ग्रामीण परेशान कभी भी घट सकती घटना जा सकती जान

hansraj

प्रमुख ने प्रशिक्षु आईपीएस से किये औपचारिक भेंट, कई समस्याओ पर हुई चर्चा

jharkhandnews24

दुर्गा पूजा को लेकर मंदिर परिसरों में चलाया गया स्वच्छता अभियान, ग्रामीण बढ़ चढ़कर भाग लिए।

jharkhandnews24

दी आर्य भट्ट इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों का इस वर्ष भी जारी रहा शानदार प्रदर्शन, शत प्रतिशत बच्चे हुए उत्तीर्ण

jharkhandnews24

Leave a Comment