May 16, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

भगहर व रामपुर पंचायत के ग्राम सरधवाटांड मे हाथिओं का जामवाड़ा

Advertisement

भगहर व रामपुर पंचायत के ग्राम सरधवाटांड मे हाथिओं का जामवाड़ा

गजराज को अपना अस्तित्व बचाने के लिये करना पड़ रहा है संघर्ष

झारखंड न्यूज 24 चौपारण

चौपारण प्रखंड के भगहर पंचायत व रामपुर पंचायत के ग्राम सरधवाटांड़ मे हाथियों का झुण्ड देखने को मिला है ।वनरक्षी पंकज कुमार ने बताया कि बिहार के रास्ते घटते जंगल और पानी की तलाश मे गांव और शहर की ओर गजराज का आगमन होता है तो उन्हें लाठी और डंडे के सहारे खदेड़ा जाता है l अनेक बार मनुष्यों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है l पंकज कुमार ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जंगल की ओर न जाएं ,हाथी आपको नुकसान पहुंचा सकता है l मालूम हो कि महुआ चुनने के लिए ग्रामीण रात के अंधेरे में ही जंगल की ओर निकल जाते हैं और भटकते हाथियों से उनका सामना हो जाता है। कभी-कभी जान भी गंवानी पड़ती है।

Advertisement

आखिर क्यों गजराज गांव और शहर की ओर पलायन को मजबूर हैंl

अंधाधुंध जंगलों की कटाई और गर्मी के दिनों में पानी की तलाश में गांव और शहर की ओर हाथी भटक रहे हैं जिससे मनुष्य और हाथी के बीच टकराव में लगातार बढ़ोतरी हो रही है l टकराव का कारण जंगल को उजाड़ कर जंगल में इंसानों के बसने से जंगली जानवरों के स्वछंद विचरण में काफी परेशानी होती है। जंगल ना रहने से हाथियों को परिपूर्ण भोजन नही मिल पा रहा है जिसके चलते भी गांव और शहर की हाथी अपना रुख कर रहे हैं और फसलों तथा मानव को नुकसान पहुंचा रहे हैं ।अगर मनुष्य अब भी जंगल नही बचा पाते हैं तो सारे जंगली जानवर रोड पे आ जायेंगेl वहीं हाथी और मनुष्य के बिच लगातार टकराव की घटना चिंता का विषय है l जंगली जानवरों के घरों को अपने ऐशो आराम के लिये छिना जा रहा है जिससे जानवरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है l वन विभाग चाह कर भी इस घटना को नही रोक पा रहा है l इससे वन विभाग की नाकामियां साफ झलकती है। वन विभाग के बाबु बड़े बड़े शहरों में ए सी रूम मे बैठकर वहीं से कागज पे फरमान जारी कर देतें हैं l बैठे बैठे सरकारी सम्पति का लाभ ले रहे हैं और आम जनता हाथियों से आतंकित हो रही है।

Related posts

आदिवासी विकास उवि में संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा मांगो को लेकर राज्य सरकार का पुतला दहन किया

jharkhandnews24

प्रेस क्लब विष्णुगढ़ का चुनाव संपन्न, अध्यक्ष बने राजेंद्र कुमार दुबे और सचिव जीवन सोनी

jharkhandnews24

बरही विधानसभा में बिजली की समस्या को लेकर हज़ारीबाग अधीक्षण अभियंता से मिले पूर्व विधायक मनोज यादव

jharkhandnews24

ओमान में फंसे झारखंड के 6 मजदूर, सोशल मिडिया के जरिए सरकार से लगाई वतन वापसी की गुहार

jharkhandnews24

स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर बरकट्ठा में झामुमो की बैठक. यासीन खान ने किया अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील

reporter

आशुतोष आदित्य मेमोरियल टी-20 नॉकआउट टूर्नामेंट का फाइनल सम्पन्न, बीएसए ने इनक्रेडिबल टीम को 07 विकेट से हराया

jharkhandnews24

Leave a Comment