May 14, 2024
Jharkhand News24
जिला

बाबा के दरबार में सभी इच्छा पूरी होती है :– रितेश खण्डेलवाल

Advertisement

बाबा के दरबार में सभी इच्छा पूरी होती है :– रितेश खण्डेलवाल

हजारीबाग

प्रभु श्याम के प्रेमियों का तीर्थस्थल राजस्थान के रींगस से 21 किलो मीटर दूर स्थित खाटू श्याम का भव्य मंदिर स्थापित है जहां पर मंगलवार से फागुन लक्खी मेला प्रारंभ हो रहा है, बाबा के भव्य दरबार का दीदार करने देश सहित विदेशों से अनेकों श्याम प्रेमी पहुंच रहे है।

Advertisement

उसी क्रम में हजारीबाग शहर के युवा समाजसेवी सह पत्रकार रितेश खण्डेलवाल ने बड़े भाई प्रेस क्लब हजारीबाग के कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद खण्डेलवाल सहित परिवार जनों के साथ बाबा श्याम के भव्य मंदिर का दीदार किया,हजारों की भीड़ में बाबा श्याम का दीदार कर शहरवासियों के सुख,शांति एवं समृद्धि की मंगल कामना की। वही भव्य मंदिर से पूर्व भव्य तोरण द्वार के समक्ष कई श्याम प्रेमियों ने अपनी आकर्षक तस्वीरों के साथ श्याम मंदिर के सुनहरे पल को साक्षी बना रहे थे। भव्य तोरण द्वार के समक्ष श्याम प्रेमी दूर-दूर से आए अपने निशान को हाथों में लेकर आकर्षक तस्वीर एवं तोरण द्वार को प्रणाम करते नजर आए। तोरण द्वार के समक्ष एक आकर्षक रूप राधा कृष्ण जी की अवतार श्याम प्रेमी सभी को आकर्षित कर रहे थे। साथ ही सभी अबीर गुलाल लगाकर सभी को होली के अग्रिम शुभकामनाएं दे रहे थे। रितेश खंडेलवाल ने बताया कि बाबा श्याम का भव्य मंदिर देश के अनेकों जिलों में स्थापित है फागुन के महीने में देश के विभिन्न राज्यों के मंदिरों में अनेकों कार्यक्रम आयोजित की जाती है उसी कार्यक्रम के बीच अपने शहर हजारीबाग में भी विभिन्न को कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। साथ ही कहा कि बाबा श्याम का मंदिर पिछले दिनों से वर्तमान स्थिति में काफी अद्भुत नजर आया सुरक्षा दृष्टिकोण और आवागमन को लेकर काफी अच्छी सुविधाएं दी गई है।

Related posts

हिन्दू राष्ट्र संघ की बैठक गौरक्षणी चतरा में हुआ सम्पन्न

jharkhandnews24

टंडवा प्रखंड के किशनपुर मैदान में आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने भरा हुंकार

hansraj

रांची हिंसा पर बोले सीएम हेमंत सोरेन ‘क्या चाहते हैं, पेट्रोल डीजल लेकर निकल जाएं

hansraj

ज्यादा मात्रा में पानी पीने से स्वास्थ्य होगा बेहतर : मेजर सत्यप्रकाश पांडेय

hansraj

योग को अपने दैनिक जीवन मे करें शामिल : एसपी प्रभात कुमार

hansraj

विनोबा भावे विश्वविद्यालय की कार्य अवधि बदली, दिनचर्या में आएगी एकरूपता

jharkhandnews24

Leave a Comment