May 17, 2024
Jharkhand News24
जिला

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में मेरा पहला वोट देश के लिए विषय पर व्याख्यान का आयोजन

Advertisement

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में मेरा पहला वोट देश के लिए विषय पर व्याख्यान का आयोजन

मतदान, लोकतंत्र की मजबूती का आधार : डॉ मुनीष गोविंद

हजारीबाग

आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के तरबा-खरबा स्थित मुख्य कैंपस सभागार में विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई के बैनर तले “मेरा पहला वोट देश के लिए” विषय का व्याख्यान का आयोजन किया गया। कुलपति डॉ पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, डीन एकेडमिक डॉ एमके मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के डीन व एचओडी के हाथों दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस दौरान मौजूद विद्यार्थियों को मत की अहमियत से अवगत कराया गया। साथ ही मतदान को लेकर जागरूक भी किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने इस मौके पर कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत नागरिक का मत होता है। इसलिए 18 वर्ष से ऊपर सभी को अपने इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। वहीं कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने मतदान को लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व बताया और कहा कि मतदान लोकतंत्र के मजबूती का आधार है‌। साथ ही सरकार निर्माण में भी मतदाता की अहम भूमिका होती है। ऐसे में मतदान के अधिकार का प्रयोग किए जाने के साथ साथ सभी को अपने अपने स्तर से सुदूरवर्ती और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर से भी जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से इसे लेकर जागरूक करने का प्रयास जारी है। डीन एकेडमिक प्रो. एमके मिश्रा ने भी मतदान की अहमियत के मद्देनजर विद्यार्थियों को सकारात्मक संदेश दिए। राजनीति विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ श्वेता सिंह ने कहा कि भारत की धर्मनिरपेक्षता देश की सबसे बड़ी खूबसूरती है। उन्होंने कहा कि धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय से प्रभावित हुए बिना सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, तभी हम स्वयं का और समाज का विकास कर सकते हैं। एनएसएस अधिकारी डॉ रूद्र नारायण व डॉ प्रीति व्यास ने विद्यार्थियों को जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है, उन्हें मतदान पहचान पत्र बनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने भी मतदान की उपयोगिता पर अपने अपने विचार रखे, जिसमें तन्नू श्री, परिणिता, वशु विश्वकर्मा, महेश कुमार, रिया वर्मा, डॉली कुमारी, प्रियंका व पूजा के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान मतदान करने एवं इसके लिए जागरुकता फैलाने को लेकर शपथ भी दिलाई गई। मंच संचालन एनएसएस अधिकारी डॉ प्रीति व्यास ने किया।

Advertisement

शपथ लेने वालों में डीन एडमिन डॉ एस रथ, डीन एकेडमिक एमके मिश्रा, एआर एडमिन विजय कुमार, एआर एकेडमिक माधवी मेहता, एआर परीक्षा विभाग ललित मालवीय, एओ सौरभ सरकार, पीआरओ मो शमीम अहमद, टीपीओ मनोज कुमार, सीएसआईटी डीन डॉ बिनोद कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ रोजीकांत, डॉ राजकुमार, डॉ दिवाकर निराला, डॉ प्रीति व्यास, डॉ आलोक कुमार, डॉ श्वेता सिंह, डॉ एसपी विश्वकर्मा, डॉ मनीषा कुमारी, डॉ सोनी मेहता, डॉ बिनिता कुमारी, डॉ पूनम चंद्रा, डॉ आलोक राय, रविकांत, राजेश रंजन, सबा प्रवीण, प्रभात किरण, अजीत पासवान, प्रभात कुमार, अमित कुमार, विजय लाल, सुप्रिया कुमारी, पंकज प्रज्ञा, संजय दांगी, मुकेश कुमार, सुरेश कुमार, सीमा कुमारी, राजेश कुमार, एकता कुमारी, पूजा सिंह, नेहा सिन्हा, रंजू कुमारी, चांदनी कुमारी, राज तिवारी सहित कई प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं व कर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं।

Related posts

प्रमुख चुनाव को लेकर चोपामोड़ आवास में की गई बैठक

hansraj

यज्ञ एवं भक्ति जागरण कार्यक्रमों से क्षेत्र का वातावरण शुद्ध होता है : बिनोद विश्वकर्मा

hansraj

हजारीबाग से देवघर भाया सुल्तानगंज के लिए पदयात्रा में निकले 4 कांवरिया युवा

jharkhandnews24

भारत जकात मांझी परगना महल समाज की हुल दिवस मनाने को लेकर सूर्यकुंड धाम में बैठक

hansraj

एनटीपीसी चट्टी बारियातु में कार्यरत रित्विक कंपनी के जीएम को बड़कागांव में अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

jharkhandnews24

छमतावर्धन हेतू बाल पंचायत प्रतिनिधियों का एकदिवसीय कार्यशाला

hansraj

Leave a Comment