October 8, 2024
Jharkhand News24
जिला

छमतावर्धन हेतू बाल पंचायत प्रतिनिधियों का एकदिवसीय कार्यशाला

Advertisement

छमतावर्धन हेतू बाल पंचायत प्रतिनिधियों का एकदिवसीय कार्यशाला

रिपोर्ट शुभम कुमार

Advertisement

गांवा, गिरिडीह

बाल मित्र समाज निर्माण प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करते हेतू बाल पंचायत के प्रतिनिधियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गावां पंचायत भवन में आयोजित किया गया।

कार्यशाला में कुल सत्रह ग्राम पंचायतों के 40 बाल मित्र ग्रामों के 77 बाल नेता हुए शामिल।
कार्यशाला के माध्यम से बाल पंचायत के नेताओं के बीच बाल मित्र ग्राम के मैनेजर सुबीर राय ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से बाल नेताओं के बीच महत्वपूर्ण जानकारी साझा भी किया।
बाल मित्र समाज तभी बनेगा जब बाल मजदूरी,बाल विवाह एवं चाइल्ड ट्रैफिकिंग जैसी सामाजिक विसंगति का खात्मा होगा, इसके लिए जरूरी है बाल पंचायत के नेता घर – घर यह संदेश पहुंचाएं की हर बच्चे की शिक्षा एवं सुरक्षा समाज के हर व्यक्ति की नैतिक जवाबदेही है।
बाल पंचायत के बच्चों ने बुलंद आवाज में नारा लगाते हुए कहा कि जो बच्चों से काम कराएगा !
वह सीधा जेल जाएगा !!
हर बच्चे का है अधिकार !
रोटी, खेल ,पढाई ,प्यार !!
बाल मित्र ग्राम के मैनेजर सुबीर सर ने कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के इतिहास एवं नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आदरणीय कैलाश सत्यार्थी के संघर्ष के दौर के बारे में विस्तार से समझाते हुए कहा कि आज भारत ही नहीं बल्कि दुनियां भर के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए
कैलाश सत्यार्थी का संघर्ष जारी है।

बाल पंचायत के नेताओं ने बाल मित्र ग्रामों में किए जा रहे सामाजिक बदलाव के बारे विस्तार से बताया।

हरनी बाल पंचायत की मुखिया गुंजा कुमारी ने बताया कि पिछ्ले दो साल के दौरान बाल पंचायत द्वारा शत प्रतिशत स्कूलों में बच्चों का नामांकन करवाया गया।
सामाजिक विसंगतियों के खिलाफ बच्चे आवाज़ उठा रहे हैं।
बाल पंचायत द्वारा एक दर्जन से ज्यादा बाल विवाह भी रोके जा चुके हैं।
कार्यशाला के दौरान बाल अधिकार,शिक्षा का अधिकार अधिनियम,बाल विवाह,बाल व्यापार एवं विभागीय पत्राचार के तरीकों के बारे में विस्तार से समझाया भी गया।
बाल मित्र ग्राम बल्थरवा,महुवरी, गदर, तारापुर, लौरिया,तराई,खेसनरो,हरनी,कुरची ,अमतरो सहित 70 बाल मित्र ग्रामों के बाल पंचायतों के बाल नेता उपस्थित थे।
आज की कार्यशाला में सुबीर राय, सुधीर वर्मा,तरुण सिंह,मो.आरिफ अंसारी,अमित कुमार,भीम चौधरी, शिवशक्ति कुमार,अनिल कुमार,सुरेन्द्र सिंह,श्रीराम कुमार,कृष्णा पासवान,, बिक्कू कुमार, विरेन्द्र यादव,राजेश शर्मा,वेंकटेश प्रजापति, सतीस मिस्त्री, पंकज कुमार, सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी सहित गावां के 40 बाल मित्र ग्रामों की बाल पंचायतो के बाल नेताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related posts

फर्जी नोटिस भेजकर लोगों से पैसे ठगी गिरोह को जामताड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार

hansraj

मृतक बीरेन्द्र सिंह के घर पहुंचे पूर्व विधायक, परिजनों से मिल दोषियों को सजा का दिया भरोसा

hansraj

मधुमक्खियों के हमले में एक युवक गंभीर, रेफर

hansraj

बेटी बचाओ बेटी पढाओ Pay 2pay सोशल फाउंडेशन की बैठक समपन्न हुई

jharkhandnews24

आजसू नेता राजेश प्रसाद ने PM मोदी की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना

hansraj

जय शंकर पाठक को अध्यक्ष बनाए जाने पर निसार खान ने दी हार्दिक शुभकामनाएं हजारीबाग : पांच वर्षो के लिए झारखंड सरकार विधि विभाग के द्वारा हिन्दू धार्मिक न्यास अधिनियम 1950 की धारा 8 में प्रदत्त शक्तियों के अधीन झारखंड सरकार के द्वारा तृतीय झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड का हजारीबाग के जय शंकर पाठक को प्रदेश अध्यक्ष तथा पलामू के हृदयानंद मिश्रा रांची के राकेश सिन्हा देवघर के अजय नारायण मिश्रा पलामू के संजीव तिवारी को प्रदेश सदस्य बनाए जाने पर 15 सुत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य निसार खान हार्दिक शुभकामनाएं दी है । खान ने आशा व्यक्त कि है की पाठक अपने कुशल नेतृत्व में हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड समस्त झारखंड प्रदेश में धार्मिक संस्थाओं का युद्ध स्तर पर विकास करेंगे ।

jharkhandnews24

Leave a Comment