January 12, 2025
Jharkhand News24
जिला

छमतावर्धन हेतू बाल पंचायत प्रतिनिधियों का एकदिवसीय कार्यशाला

Advertisement

छमतावर्धन हेतू बाल पंचायत प्रतिनिधियों का एकदिवसीय कार्यशाला

रिपोर्ट शुभम कुमार

Advertisement

गांवा, गिरिडीह

बाल मित्र समाज निर्माण प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करते हेतू बाल पंचायत के प्रतिनिधियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गावां पंचायत भवन में आयोजित किया गया।

कार्यशाला में कुल सत्रह ग्राम पंचायतों के 40 बाल मित्र ग्रामों के 77 बाल नेता हुए शामिल।
कार्यशाला के माध्यम से बाल पंचायत के नेताओं के बीच बाल मित्र ग्राम के मैनेजर सुबीर राय ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से बाल नेताओं के बीच महत्वपूर्ण जानकारी साझा भी किया।
बाल मित्र समाज तभी बनेगा जब बाल मजदूरी,बाल विवाह एवं चाइल्ड ट्रैफिकिंग जैसी सामाजिक विसंगति का खात्मा होगा, इसके लिए जरूरी है बाल पंचायत के नेता घर – घर यह संदेश पहुंचाएं की हर बच्चे की शिक्षा एवं सुरक्षा समाज के हर व्यक्ति की नैतिक जवाबदेही है।
बाल पंचायत के बच्चों ने बुलंद आवाज में नारा लगाते हुए कहा कि जो बच्चों से काम कराएगा !
वह सीधा जेल जाएगा !!
हर बच्चे का है अधिकार !
रोटी, खेल ,पढाई ,प्यार !!
बाल मित्र ग्राम के मैनेजर सुबीर सर ने कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के इतिहास एवं नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आदरणीय कैलाश सत्यार्थी के संघर्ष के दौर के बारे में विस्तार से समझाते हुए कहा कि आज भारत ही नहीं बल्कि दुनियां भर के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए
कैलाश सत्यार्थी का संघर्ष जारी है।

बाल पंचायत के नेताओं ने बाल मित्र ग्रामों में किए जा रहे सामाजिक बदलाव के बारे विस्तार से बताया।

हरनी बाल पंचायत की मुखिया गुंजा कुमारी ने बताया कि पिछ्ले दो साल के दौरान बाल पंचायत द्वारा शत प्रतिशत स्कूलों में बच्चों का नामांकन करवाया गया।
सामाजिक विसंगतियों के खिलाफ बच्चे आवाज़ उठा रहे हैं।
बाल पंचायत द्वारा एक दर्जन से ज्यादा बाल विवाह भी रोके जा चुके हैं।
कार्यशाला के दौरान बाल अधिकार,शिक्षा का अधिकार अधिनियम,बाल विवाह,बाल व्यापार एवं विभागीय पत्राचार के तरीकों के बारे में विस्तार से समझाया भी गया।
बाल मित्र ग्राम बल्थरवा,महुवरी, गदर, तारापुर, लौरिया,तराई,खेसनरो,हरनी,कुरची ,अमतरो सहित 70 बाल मित्र ग्रामों के बाल पंचायतों के बाल नेता उपस्थित थे।
आज की कार्यशाला में सुबीर राय, सुधीर वर्मा,तरुण सिंह,मो.आरिफ अंसारी,अमित कुमार,भीम चौधरी, शिवशक्ति कुमार,अनिल कुमार,सुरेन्द्र सिंह,श्रीराम कुमार,कृष्णा पासवान,, बिक्कू कुमार, विरेन्द्र यादव,राजेश शर्मा,वेंकटेश प्रजापति, सतीस मिस्त्री, पंकज कुमार, सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी सहित गावां के 40 बाल मित्र ग्रामों की बाल पंचायतो के बाल नेताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related posts

जन सेवा मंच द्वारा निःशुल्क आँख एवं दांत जाँच के लिए समाजसेवी निशांत यादव के नेतृत्व में शिविर का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

सिद्धो-कान्हू ने करो या मरो , अंग्रेजों हमारी माटी छोड़ो का दिया था नारा : शैलेन्द्र यादव

jharkhandnews24

प्रतिमा मेकओवर के द्वारा माँ पार्वती की थीम पर फोटोशूट का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

प्रगतिशील लेखक संघ का जिला सम्मेलन 26 जून को

hansraj

हजारीबाग रामनवमी महापर्व को दी जाए सरकारी मान्यता, प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाय रामनवमी महोत्सव : अंबा प्रसाद

jharkhandnews24

पहल : शिक्षा विभाग के समन्वय से झारखंड में लाखों युवाओं के मतदाता पंजीकरण का प्रयास

jharkhandnews24

Leave a Comment