May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

संजय पाहन हत्याकांड मामले में पत्नी और साला समेत 8 लोगों को सदर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement

संजय पाहन हत्याकांड मामले में पत्नी और साला समेत 8 लोगों को सदर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

रांची

राजधानी रांची के चर्चित मामलों में से एक संजय पाहन हत्याकांड मामले में रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले में कार्रवाई करते हुए सदर थाना पुलिस ने घटना में शामिल पत्नी, साला सहित कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है । साथ ही गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा गोली, हथौड़ा सिहत कई अन्य समानें बरामद की है पुलिस की गिरफ्त में आए लोगों में सालो देवी, आशीष नेपाली, मानवेल खलखो, कमरू नाग, सूरज कुमार ठाकुर, अजहर अंसारी, धनेश्वर भगत और दाऊद एक्का के नाम शामिल है । वहीं मिली जानकारी के अनुसार संजय पाहन की किसी दूसरी महिला के साथ संबंध को लेकर घर में विवाद चल रहा था इस पारिवारिक विवाद में पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर संजय पाहन की हत्या की साजिश रची. जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई । बता दें, संजय पाहन की गोली मारकर हत्या की गई थी उनका शव सदर थाना क्षेत्र के बूटी बस्ती स्थित उनके घर में ही पड़ा मिला था । हालांकि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शूटर सहित हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है ‌। बता दें कि संजय पाहन की हत्या गोली मारकर की गई थी उसकी लाश 30 नवंबर की रात अपने ही घर के आंगन में खून से सने हुए मृत अवस्था में पाए गए थे । रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था जिसके बाद पीठ में गोली मार दी गई थी । मामले में पुलिस गहनता से जांच में चुटी थी इस हत्याकांड को लेकर पुलिस को आशंका थी कि किसी करीबी द्वारा संजय पाहन की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है पुलिस ने वारदात वाले क्षेत्र का कॉल डंप निकाला था जिसके आधार पर घटना वाली रात को कौन-कौन से मोबाइल फोन एक्टिव थे इसपर जांच पड़ताल की जा रही थी ।

Advertisement

Related posts

झारखंड के 24 नए आईपीएस अधिकारियों को सीएम हेमंत सोरेन ने लगाया बैच

jharkhandnews24

रांची के जिला स्कूल में लगी आग, फायरब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

jharkhandnews24

विधायक दीपिका पांडे सिंह भारत जोड़ो आंदोलन में शामिल होने महाराष्ट्र रवाना, कल राहुल महिला विधायकों और MLC संग करेंगे रैली

hansraj

जम्मू-कश्मीर से भी नीचे लुढ़का राजधानी रांची के कांके का पारा

jharkhandnews24

प्राचीन समय से योग भारतीयों के जीवन का हिस्सा रहा है: रघुवर दास

jharkhandnews24

ओरमांझी के चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसे में तीन की हुईं मौत, कई अन्य हुए घायल

jharkhandnews24

Leave a Comment