May 14, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 पर चेलांगदाग ने 1 : 0 से कब्जा जमाया

Advertisement

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 पर चेलांगदाग ने 1 : 0 से कब्जा जमाया

खेल से जुड़े लोग मानसिक रूप से मजबूत और नशा से दूर रहते हैं : मनीष जायसवाल

बड़कागांव रितेश ठाकुर

रविवार को बड़कागांव प्रखंड के शिवाडीह खेल मैदान में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 का फाइनल मुकाबला चेलांगदाग और गाली के बीच खेला गया। इस टूर्नामेंट में कुल 42 टीमों ने भाग लिया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता बड़कागांव मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार एवं संचालन जय नारायण प्रसाद  व कार्तिक प्रसाद ने किया। खेल टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल थे। मुख्य व अन्य अतिथि को माला पहनाकर डोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया। फाइनल मुकाबला मैच दोनों टीमों के लिए चैलेंज भर रहा। टूर्नामेंट पर चेलांगदाग ने 1 : 0 से कब्जा जमाया। विजेता टीम को 31 हजार व ट्रॉफी वहीं उपविजेता टीम को 21 हजार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द सीरीज गाली टीम के प्रमोद गंझू व मैन ऑफ द मैच अलविंद टोपो को दिया गया। दर्शकों एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि खेल से जुड़े लोग मानसिक रूप से मजबूत होते हैं वे कभी अपराध की ओर नहीं जाते। साथ ही युवाओं को बढ़ चढ़कर खेल में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, डॉ बालेश्वर महतो, पूर्व डीएसपी माटूकधारी महतो, जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी,उप प्रमुख बचनदेव कुमार, अनिल कुमार मिश्रा, मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार, पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र कुमार प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि बेचन साव, मुखिया पारस महतो, वासुदेव यादव, कुशवाहा समाज प्रखंड अध्यक्ष सोहन लाल मेहता, पूर्व मुखिया भीखन महतो, बैजनाथ कुमार साव, देवनारायण प्रसाद, भागीरथ ठाकुर, विजय यादव, घनश्याम जायसवाल, भवानी दांगी, सनित महतो, मनोज प्रसाद दांगी, इंद्रभूषण, राजेश यादव, राजीव रंजन, अशोक साव,नार्शिंग प्रसाद, किशोर राणा वहीं टूर्नामेंट की रेफरी श्रीकांत निराला, धनंजय कुमार, मो आरिफ वकार ने किया।

Advertisement

Related posts

रसोइया धमना मोड़ सहित कई संभावित जगहों पर सड़क दुर्घटना रोकने के लिए चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर क्यूआर कोड पेट्रोलिंग शुरू

jharkhandnews24

रामगढ़ आश्रम हाता में बार्षिक महायज्ञ 5 फरवरी को

hansraj

नव दिवसीय शतचंडी महायज्ञ व श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ एवं कलश यात्रा में टीएसएस सुप्रीमो अरुण साहू हुए शामिल

jharkhandnews24

रामनवमी महापर्व को सफल बनाने में लगे सभी पदाधिकारी, संरक्षक व ग्रामीणों को अंगवस्त्र व मैडल देकर किया गया सम्मानित

jharkhandnews24

वेतनमान के लिए एकजुट हो राज्य के सहायक अध्यापक : संजय दुबे

jharkhandnews24

महेशपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रो. स्टेफन मरांडी पथ निर्माण की रखी आधारशिला

jharkhandnews24

Leave a Comment