May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने स्टेशन पर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

Advertisement

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने स्टेशन पर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

संवाददाता : बरही

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के दो दिवसीय राज्य व्यापीआर्थिक नाकाबंदी कार्यक्रम के तहत मोर्चा की बरही अनुमंडल इकाई के सदस्य रविववार को नारे लगाते हुए सड़क पर उतरे, वहीं रेल रोकने के लिए बरही रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर पहले से तैनात विशेष दंडाधिकारी के रूप में डॉ मुकेश कुमार, हज़ारीबाग़ व कोडरमा के रेलवे पुलिस अधिकारी काफ़ी संख्या में आरपीएफ के जवानों के साथ पहले से मौजूद थे। उन्होंने आंदोलनकारियों को रेल पटरियों के पास जाने से रोक दिया। इसके बाद आंदोलनकारी स्टेशन के मुख्य गेट की सीढ़ियों पर धरना पर बैठ गए व अपने मांगो के पक्ष में नारे लगाने लगे। धरना करीब ढाई घण्टे चला।

Advertisement

वहीं संघर्ष मोर्चा ने बरही बरही स्टेशन मास्टर को धनबाद रेलवे प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि न्यूगिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का बरही स्टेशन व पदमा स्टेशन पर ठहराव दिया जाए। साथ ही इंटरसिटी का परिचालन समय सारिणी में बदलाव करते हुए इसे न्यू गिरिडीह स्टेशन से राँची के लिए सुबह पांच बजे प्रस्थान व राँची से शाम के समय वापसी का समय निर्धारित किया जाए ताकि इंटरसिटी का लाभ आम आदमी को मिल सके। वहीं दूसरा ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया जिसमें झारखंड अलग राज्य के आंदोलनकारियों का चिन्हितिकरण व राजकीय सम्मान की मांग का उल्लेख है।धरना का नेतृत्व आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के अनुमंडल संयोजक जावेद इस्लाम ने किया। धरना में मो फहीम, श्रवण कुमार, कामेश्वर ठाकुर, खुर्शीद अनवर, मो आज़ाद भोला, अनवर हुसैन, मो आशिक,कमरुद्दीन, गौत्तम सिंह, राम कुमार सिंह, कैलाश सिंह, चिंतामणि पासवान, सोमर महतो, राजेश कुमार सिंह, मो कामिल, सहित कई लोग शामिल थे।

Related posts

मृतक प्रिंस के परिजन से मिले गौतम, बंधाया ढाढ़स

jharkhandnews24

बकरीद पर्व परस्पर प्रेम, भाईचारे, गरीबों की सेवा करने का पर्व है : मो कैयूम

jharkhandnews24

परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय गौरियाकरमा में विश्व जनसंख्या दिवस पर निबंध प्रतियोगिता और वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

jharkhandnews24

कांग्रेसियों ने मनायी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि

jharkhandnews24

दुर्घटनाग्रस्त डस्टर से बरही पुलिस ने दस पैकेट गांजा किया जब्त, तस्कर फरार

jharkhandnews24

महिला ने मारपीट, छेड़छाड़ एवं छीनतई को लेकर लगाया आरोप, सतगावां थाना में दिया गया आवेदन

jharkhandnews24

Leave a Comment