May 19, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कोडरमा दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन, पांच दिसंबर को कोडरमा पहुंचेंगे सीएम

Advertisement

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कोडरमा दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन, पांच दिसंबर को कोडरमा पहुंचेंगे सीएम

रांची

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पांच दिसंबर को कोडरमा जायेंगे। वहां सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आला अधिकारियों की ओर से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिये गये हैं।जिले में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पांच दिसंबर को कोडरमा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। कोडरमा ब्लॉक मैदान और बागीटांड़ स्टेडियम को मुख्यमंत्री के आगमन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज ने जिले के आला अधिकारियों के साथ इन दोनों कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारी के मद्देनजर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।मुख्यमंत्री जब कोडरमा पहुंचेंगे तो उनका आदिवासी रीति रिवाज और पारंपरिक ढंग से स्वागत किया जाएगा।इसके अलावा कार्यक्रम में तकरीबन 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। विभिन्न विभागों की ओर से कार्यक्रम स्थल पर कई स्टॉल भी लगाए जाएंगे। मौके पर विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन परिसंपत्तियों का भी वितरण करेंगे।इसके अलावा कोडरमा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान हेमंत सोरेन जिलावासियों को योजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री द्वारा कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री कोडरमा पहुंचेंगे, जिसके लिए पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गये हैं।

Advertisement

Related posts

बीजेपी ने जारी की राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों की नई लिस्ट , जेपी नड्डा को गुजरात, अशोक चव्हाण को महाराष्ट्र से मिला टिकट

jharkhandnews24

पीरटांड़ गिरीडीह सांसद प्रतिनिधि केशव पाठक ने विभिन्न पंडालों का किया दौरा

jharkhandnews24

18 जून को राज्यपाल विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

jharkhandnews24

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने छठ महापर्व को लेकर कांके डैम और हटनियाँ तालाब छठ घाट में चल रही तैयारियों का किया निरीक्षण

jharkhandnews24

डीजीपी के आदेश पर झारखंड एटीएस में पदस्थापित किए गए 11 सब इंस्पेक्टर व 7 एएसआई

jharkhandnews24

झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र 19 दिसंबर से

hansraj

Leave a Comment