May 14, 2024
Jharkhand News24
जिला

विभागीय आदेश के बाद जांच करने पहुंचे बीईओ

Advertisement

विभागीय आदेश के बाद जांच करने पहुंचे बीईओ

ऊटारी रोड से सकेन्द्र कुमार के रिपोर्ट

Advertisement

पलामू –

पलामू जिले के उंटारी रोड प्रखंड अंतर्गत जोगा पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिरजा में बीते 25फरवरी को छात्राओं ने सहायक शिक्षक संजय कुमार चौधरी पर अश्लील बातें करने का गंभीर आरोप लगाया था, जिसका खबर प्रमुखता से समाचार पत्रों में प्रकाशित भी किया गया था। खबर प्रकाशित होने के बाद 27फरवरी को जांच करने पहुंचे बीईओ महेंद्र प्रजापति व जोगा पंचायत मुखिया कमला देवी ने स्कूल परिसर में जाकर छात्राओं से बात कर जानकारी भी लिया गया था, जिसमें बीईओ व मुखिया के समक्ष आरोप लगाने वाली छात्राओं ने सभी बातो को दुहराया था, जिसको लेकर मुखिया द्वारा बताया गया था की छात्राओं द्वारा लगाया गया आरोप सही साबित होता है, आरोप लगाने वाली बच्चियां सभी स्कूल में उपस्थिति है।छात्राओं ने सभी बातो को दुहराया है। वहीं बीईओ द्वारा बताया गया था की आरोप लगाने वाली केवल दो बच्चियां स्कूल आई है, ओ भी साफ नहीं बता पा रही है, बाद में जांच होगी।
वहीं विभागीय आदेश के बाद लगभग एक महीने बाद जांच करने पहुंचे बीईओ महेंद्र प्रजापति ने स्कूल परिसर में जाकर छात्राओं से शिक्षक पर आरोप लगाए जाने को लेकर पूछा तो आरोप लगाने वाली केवल दो छात्रा ने स्कूल आई थी, बाकी दो छात्रा स्कूल नही आई थी। आरोप लगाने वाली उपस्थिति दो बच्चियों ने बीईओ , हेडमास्टर , व आरोपी शिक्षक के समक्ष सभी अश्लील बातें को सही बताया। लेकिन क्लास की सभी बच्चे व बच्चियों ने सभी बातो को इनकार किया है। इस सम्बंध में बीईओ महेंद्र प्रजापति से बात की गई तो उन्होंने इस सम्बंध में कुछ भी जवाब नहीं दिया गया। हालांकि आरोपी शिक्षक संजय कुमार चौधरी का कहना है कि मुझे राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फसाया जा रहा है। हमने अश्लील बातें नहीं किया है,ऐसा कोई बात नहीं है। जब इस सम्बंध में जोगा पंचायत मुखिया कमला देवी से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क किया गया तो उन्होनें बताई की मुझे बीईओ द्वारा स्कूल जांच को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। बिना जानकारी दिए हुए जांच की गई है।

Related posts

भारतीय जनता पार्टी ने निकाली आक्रोश रैली

jharkhandnews24

नहीं चलेगी मोरांगी अंतर्गत कंपनियों की मनमानी 75 फीसदी स्थानीय लोगों को देना होगा रोजगार

hansraj

अग्रसेन जयंती महोत्सव की शुरुआत कल होगी साइकिल रेस प्रतियोगिता के साथ

jharkhandnews24

तीन दिवसीय विशेष योग शिविर का होटल रूकमनी इन में हुआ शुभारम्भ

hansraj

आधुनिकता की अंधी दौड़ में तनावग्रस्त युवा पीढ़ी जिंदगी को ठोकर मारकर खुद को मिटाने को हो रहें हैं आतुर

hansraj

झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन के सातवां वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए सदर विधायक

jharkhandnews24

Leave a Comment