May 17, 2024
Jharkhand News24
जिला

शब ए बरात में मुस्लिम समुदाय के लोग अपने किए गुनाहों से तौबा करते हैं

Advertisement

शब ए बरात में मुस्लिम समुदाय के लोग अपने किए गुनाहों से तौबा करते हैं –

झारखण्ड न्यूज़ 24 सेख समीम जामताड़ा

Advertisement

काली पत्थर मस्जिद के इमाम हाफिज सनाउल्लाह ने जुम्मा के नमाज पढ़ाने के दौरान मस्जिद में तकरीर करते हुए लोगों से कहा कि शब-ए-बरात दुनिया भर में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है। वे इस त्योहार को इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक शाबान महीने की 14 वीं और 15 वीं रात को मनाते हैं। इस साल शब-ए-बारात 7 से 8 मार्च के बीच मनाया जाएगा।शब-ए-बारात को इबादत का त्योहार कहा जाता है। त्योहार के नाम में दो महत्वपूर्ण शब्द हैं, ‘शब’ का अर्थ रात और ‘बारात’ का अर्थ मासूमियत है। शब-ए-बारात की रात में मुसलमान अपने रिश्तेदारों और दोस्तों की कब्रों पर जाकर उनके लिए दुआएं मांगते हैं। इसके अलावा अपने किए गुनाहों से भी तौबा करते हैं। शब-ए-बारात के मौके पर कई मुसलमान दो दिनों का रोजा भी रखते हैं।शब-ए-बारात को मनाने की शुरुआत पैगंबर मुहम्मद द्वारा की गई थी। पैगंबर मुहम्मद ने अपनी पत्नी हजरत आयशा से एक दिन कहा था कि उन्हें एक दिन का रोजा रखना चाहिए और पूरी रात अल्लाह की इबादत में बितानी चाहिए। उसी वक्त से शब-ए-बारात को मनाए जाने लगी। शब-ए-बारात में इबादत करने वाले सभी लोगों के सारे गुनाह माफ हो जाते हैं। इसलिए लोग पूरी रात जागकर शब-ए-बारात में अल्लाह को याद करते हैं और अपने किए की माफी मांगते हैं। अल्लाह इस रात लोगों के गुनाहों की माफी देते हैं उनके लिए जन्नत के दरवाजे खोल देते हैं।

Related posts

बरकट्ठा प्रमुख चुनीं गईं रेणु देवी. उपप्रमुख पद पर सुरजी हुई काबिज 

hansraj

भारत जोड़ो यात्रा की बात आमजनों और बुद्धिजीवी वर्ग के साथ – महानगर कांग्रेस

jharkhandnews24

मार्खम कॉलेज में आरोग्यम बैंक के सौजन्य से लगाया गया रक्तदान शिविर

hansraj

मिर्जाचौकि थाना प्रभारी के द्वारा मवेशी लदा वाहन किया जप्त

hansraj

अवकाश रविवार के दिन भी किस्को प्रखंड मुख्यालय था खुला

hansraj

देवघर में मलेरिया कीटनाशी छिड़काव के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

hansraj

Leave a Comment