May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

पेलावल विकास मंच ने दिया एकदिवसीय सांकेतिक धरना

Advertisement

पेलावल विकास मंच ने दिया एकदिवसीय सांकेतिक धरना

संवाददाता- कृष्णा कुमार

Advertisement

हजारीबाग/ पेलावल-

मंगलवार को पेलावल विकास मंच का सांकेतिक धरना पहला व दक्षिणी में अर्धनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित हुआ। पेलावल दक्षिणी पंचायत भवन के ठीक बगल में लगभग 4 वर्ष पूर्व स्वास्थ्य केंद्र भवन की बुनियाद जिला परिषद हजारीबाग द्वारा रखी गई थी। यह दो मंजिला भवन का निर्माण अधूरा पड़ा है। इस भवन की स्थिति से संबद्ध मामले को लेकर पेलावल विकास मंच ( PVM ) कई बार जिला प्रशासन एवं मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री झारखंड सरकार को ट्वीट कर अवगत कराया जा चुका है किंतु प्रभावहीन रहा। उल्लेखनीय है कि इस दो मंजिला भवन की ढलाई तो लगभग 3 वर्ष पूर्व हो चुकी है बाहर मुख्य पथ के किनारे 2 वर्ष पहले बजाब्ते अस्पताल का बोर्ड भी लग चुका है।
अंततः PVM ने इस बाबत एसडीओ सदर को लिखित सूचना देकर आज उसी अधूरे भवन परिसर में प्रातः 8:00 से 8:30 बजे तक सांकेतिक धरना दिया और उपस्थित पेलावल वासियों का हस्ताक्षर अभियान चलाया लगभग 200 ग्रामीण धरना स्थल पर उपस्थित हुए और हस्ताक्षर किए। इनमें महिलाएं बच्चे व युवक भी शामिल हुए। वही 9/11/22 को PVM का प्रतिनिधिमंडल द्वारा हस्ताक्षरयुक्त एक सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा जाएगा। डीसी के द्वारा मांग पत्र मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को प्रेषित किया जाएगा हमारी मांग होगी – फंड का अभाव बताकर हम ग्रामीणों को चिकित्सा के लाभ से वंचित रखना दुर्भाग्यपूर्ण है”। अति शीघ्र भवन का निर्माण हो और हम ग्रामीणों को लाभ नसीब हो। जबकि धरना की अध्यक्षता PVM के संस्थापक सह संयोजक एम.हक भारती ने की। वही कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित पासवान,आसिफ अली ,तौफीक अख्तर, इंजमामूल हक भारती ,कमल राम ,शिवा राम ,विशाल राम, करण राम अव्वल थे।

उपस्थित पेलावल जनप्रतिनिधियों में मंजू नंदनी जिला परिषद सदस्य, मुखिया उतरी मोहम्मद अखलाक, मुखिया दक्षिणी नूरजहां, उत्तरी उप मुखिया मो. अयूब, वार्ड सदस्य रमजान अली, मो.रिजवान व सरफराज अहमद।

गणमान्य पेलावल वासियों में मौलाना अनवर, तनवीर अहमद, संदीप कुमार, महेंद्र ठाकुर, मो. जहीम, बसंत राम मोहम्मद कमाल, कुलदीप कुमार, ईमरान फरीदी, उगन ठाकुर,मनीष कुमार,कैलाश राम, बिनोद राम, सरिता देवी,किरण देवी, अनीसा खातून, खैरून निशा,आशा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थितथे।

Related posts

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्राथमिक शिक्षकों के सेवा संपुष्टि करने पर उपयुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक का जताया आभार

hansraj

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को कराया गया रक्त उपलब्ध

jharkhandnews24

सांसद जयंत सिन्हा के सहयोग से हज़ारीबाग में हुआ मैराथन का आयोजन

jharkhandnews24

जहर खाने से युवती की स्थिति गंभीर. रेफर

hansraj

सांसद जयंत सिन्हा ने हिंदू उच्च विद्यालय में 2 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से 12 कमरे, डीप बोरिंग, शौचालय एवं मुख्य द्वार के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

jharkhandnews24

पैसे की मांग कर अबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने का मामला,उपायुक्त ने लिया संज्ञान

jharkhandnews24

Leave a Comment