May 19, 2024
Jharkhand News24
ब्रेकिंग न्यूज़

लालबिहारी महतो 06 नवंबर को आजसू पार्टी मे होगे शामिल

Advertisement

लालबिहारी महतो 06 नवंबर को आजसू पार्टी मे होगे शामिल

महागठबंधन सरकार झारखंडियों की तोड़ रही उम्मीदें : लालबिहारी महतों

Advertisement

लालबिहारी ने झारखंड के क्रान्तिकारी साथियों आजसू मे शामिल होने की अपील

संवाददाता-हंसराज चौरसिया

रामगढ़- इंटक के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह आजसू पार्टी के पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य लालबिहारी महतो ने शनिवार सुबह प्रेस बयान जारी कर कहा कि आजसू पार्टी समानता और सम्मान की लड़ाई लड़ रही है, हमारा मकसद बिल्कुल स्पष्ट है कि राज्य की नीति निर्णयों में झारखंडी भावनाओं की अनदेखी ना हो तथा प्रदेश के संसाधनों तथा नीति-निर्णयों में हमारी भागीदारी सुनिश्चित हो । लेकिन इसके विपरीत आज अपने ही राज्य में आम आवाम की भागीदारी को कोई जगह नहीं मिल रही । मानो सत्ता और सिस्टम झारखंड का मालिक बन बैठा हो । जनादेश का हर मोड़ पर अपमान हो रहा है और इसे सिर्फ आजसू पार्टी ही बदल सकती इसलिए मैने राज्य के प्रबुद्ध जनों के साथ वार्ता कर यह निर्णय ले रहा हुं कि मैं आजसू पार्टी मे 06 नवंबर रविवार को अपने सौकडो समर्थकों के साथ आजसू मे घर वापसी कर रहा हुं । आप सभी झारखंड के तमाम क्रन्तिकारी साथी जो कि झारखंड अलग अलग होने से लेकर अब तक कई आन्दोलनों मे अपनी अहम भूमिका निभा चुके है । उन्हें मै आजसू पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं । क्यो कि इन दिनों सरकार की दिलचस्पी मुद्दों को हल करने में नहीं बल्कि विषयों को जिंदा रखकर राजनीति करने में है । गरीबों, किसानों, नौजवानों तथा शोषितों, वंचितों और पिछड़ों की अनदेखी हो रही । सरकार शोषितों-पिछड़ों के हितों पर कुठाराघात कर रही है । वही पिछड़ा वर्ग राजनीति का शिकार हो रहा है । राज्य में इसी वर्ष पंचायत चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के कराया गया और निकाय चुनाव में भी ओबीसी को आरक्षण से वंचित किया जा रहा। आजसू पार्टी ने सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया । इससे स्पष्ट हो गया है कि पिछड़ों के प्रति झारखंड सरकार की मंशा ठीक नहीं ।
जबकि उन्होने आगे क्रन्तिकारी साथियों से अपील किया कि संकल्पबद्ध होकर हर साधारण लोग से जुड़ें तथा जनसवाल पर आवाज बने । सत्ता और सिस्टम तक आम आदमी की आवाज पहुंचा कर ही राजनीति की लीक बदली जा सकती है और झारखंड के क्रान्तिकारी साथियों में ये दमखम है । उन्होंने कहा कि सामूहिकता और जनभागीदारी से हम राजनीतिक हालात बदलेंगे ।

Related posts

फोन की घंटी बजते ही महज 10 मिनट में कराई 6 वर्षीय बच्चे को रक्त उपलब्ध

hansraj

महिला ने लगाया पुलिस पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप

hansraj

जयंत सिन्हा लगातार चौथी बार वित्त संबंधी स्थाई समिति के अध्यक्ष चुने गए, बधाईयों का लगा तांता

hansraj

साढ़े तीन लाख की ब्राउन सुगर के साथ दो ड्रग पैडलर अरेस्ट, सैंपलिंग के दौरान चढ़े पुलिस के हत्थे

hansraj

गिरिडीह के विभिन्न थानों के बदले गए थाना प्रभारी, किया गया स्थानांतरण

jharkhandnews24

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 11 जवान शहीद

hansraj

Leave a Comment