May 16, 2024
Jharkhand News24
ब्रेकिंग न्यूज़

टाटा स्टील के पूर्व एमडी जेजे ईरानी का निधन, जमशेदपुर टीएमएच में ली अंतिम सांस

Advertisement

टाटा स्टील के पूर्व एमडी जेजे ईरानी का निधन, जमशेदपुर टीएमएच में ली अंतिम सांस

संवाददाता : जमशेदपुर

Advertisement

टाटा स्टील के पूर्व एमडी और कारपोरेट जगत में अपनी पहचान बनाने वाले डॉ जेजे ईरानी का टीएमएच अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। डॉ जेजे ईरानी के निधन से कॉरपोरेट जगत में शोक की लहर है। वो 86 वर्ष के थे और लंबे समय में बीमार चल रहे थे। जमशेदपुर में स्थापित सौ साल से पुरानी टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ जेजे ईरानी को द स्टील मैन ऑफ इंडिया का दर्जा मिला था। उन्होंने 1963 में शेफील्ड में ब्रिटिश आयरन एंड स्टील रिसर्च एसोसिएशन के साथ अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की। लेकिन हमेशा राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने के लिए तरस गए और 1968 में तत्कालीन टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी जो अब टाटा स्टील बन गया है, उसमें सहायक के रूप में शामिल होने के लिए भारत लौट आए। अनुसंधान एवं विकास के प्रभारी निदेशक 1978 में जनरल सुपरिंटेंडेंट, 1979 में जनरल मैनेजर और 1985 में टाटा स्टील के प्रेसिडेंट बने। वो 1988 में टाटा स्टील के संयुक्त प्रबंध निदेशक, 1992 में प्रबंध निदेशक बने और 2001 में सेवानिवृत्त होने से पहले वो 1981 में टाटा स्टील के बोर्ड में शामिल हुए और 2001 से एक दशक तक गैर-कार्यकारी निदेशक भी रहे। टाटा स्टील और टाटा संस के अलावा, डॉ ईरानी ने टाटा मोटर्स और टाटा टेलीसर्विसेज सहित टाटा समूह की कई कंपनियों के निदेशक के रूप में भी काम किया। उद्योग में उनके योगदान के लिए उन्हें 2007 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। धातु विज्ञान के क्षेत्र में उनकी सेवाओं की स्वीकृति के रूप में उन्हें 2008 में भारत सरकार द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ ईरानी के परिवार में उनकी पत्नी डेजी ईरानी और उनके तीन बच्चे, जुबिन, नीलोफर ​​और तनाजो है।

Related posts

रांची में दिखने लगा बंद का असर , भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

hansraj

शैलेन्द्र यादव बनें हजारीबाग कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव कोमल राज ने दी बधाई

hansraj

झारखंड पुलिस परिवार प्रतिभा सम्मान समारोह, 74 मेधावियों को मिला सम्मान

hansraj

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का 12 अक्टूबर से होगा शुभारंभ

hansraj

14 अप्रैल को आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले का धनबाद में हो रहा आगमन , बाबा साहब की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

hansraj

रामगढ़ उपचुनाव के लिए झारखंड यूथ कांग्रेस की प्रदेश महासचिव कोमल कुमारी को बनाया गया रामगढ़ सह प्रभारी

hansraj

Leave a Comment