14 अप्रैल को आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले का धनबाद में हो रहा आगमन , बाबा साहब की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
धनबाद-
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले झारखंड प्रदेश एक अहम बैठक रामगढ़ स्थित प्रधान कार्यालय में संपन्न हुई इस बैठक का उद्देश्य बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 132 जयंती समारोह को धूमधाम से मनाने को लेकर रखी गई थी जैसा कि पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम है जिसके तहत रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले आगमन धनबाद के मैथन डैम में हो रहा है ।
बीबीसी मैथन के तरफ से 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती के अवसर पर बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण केंद्रीय मंत्री रामदास अठावाले साहब के द्वारा किया जाना है इस उन्होंने कहा कि भारत रत्न महामानव बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना डीवीसी के द्वारा किया जा रहा है जो हम सभी झारखंड वासियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है और उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि इस जयंती समारोह प्रतिमा अनावरण समारोह में बड़ी से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री रामदास अठावाले साहब का जोरदार स्वागत करें एवं बाबा साहब की जयंती को धूमधाम से मनाएं तथा पूरे झारखंड में बाबा साहब के विचारों को प्रचारित और प्रसारित करने की आवश्यकता है कल के इस कार्यक्रम में रामगढ़ जिला से सहित पूरे झारखंड से के विभिन्न जिलों से रिपब्लिकन पार्टी के कार्यकर्ता धनबाद पहुंचेंगे।