May 16, 2024
Jharkhand News24
जिला

झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी ने निकाला जुलूस

Advertisement

झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी ने निकाला जुलूस

कोडरमा से कौशल पांडे

Advertisement

जिला केंद्रीय कार्यालय ब्लॉक रोड झुमरी तिलैया झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति के द्वारा 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति तथा 27 परसेंट 28 परसेंट तथा 12 परसेंट ओबीसी एसटी हरिजन आदिवासी पिछड़ा वर्ग को दिए गए आरक्षण के समर्थन में एक विजय जुलूस निकाला गया जो झंडा चौक अलका चौक रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज होते हुए झंडा चौक पहुंचकर सभी साथियों ने अबीर गुलाल पटाखे और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार कियाउसके बाद जुलूस सभा में तब्दील हो गया सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने किया इस मौके पर जिला सचिव वीरेंद्र पांडे केंद्रीय समिति सदस्य गंगा यादव गोपाल यादव संजय पांडे बैजनाथ मेहता वीरेंद्र मिश्रा श्यामदेव यादव इत्यादि लोगों ने संयुक्त रूप से कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार झारखंड वासियों के सपनों को पूरा कर रही है झारखंड के लंबे संघर्ष और आंदोलन का कई लोगों के बलिदान के बाद अलग राज्य मिला उस राज्य को हमारी सरकार हर क्षेत्र में दिशा देकर आगे बढ़ रही है मौजूदा सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड वासियों को यह भरोसा दिया है कि स्थानीय नीति जनमानस की भावना को देखते हुए जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने कहा की झारखंड यों की जनमानस की भावना को देखते हुए जिस तरह से माननीय मुख्यमंत्री ने कदम उठाया यह एक सराहनीय कदम है जो बधाई के पात्र हैं केंद्रीय समिति सदस्य गोपाल यादव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा जिस तरह से झारखंड में को सौगात दिया आरक्षण दिया खतियान आधारित 1932 जो सौगात दिया गया यह झारखंड के लिए आन बान और शान है माननीय मुख्यमंत्री जी का जितना भी प्रशंसा की जाए वह बहुत कम होगा इस मौके पर उपस्थित सुरेंद्र यादव प्रकाश चंद्र राय रवि शंकर यादव छोटू यादव कामेश्वर भारती राम प्रसाद यादव रोहित रविदास वीरेंद्र यादव धर्मेंद्र यादव सुबोध कुमार अखिलेश कुमार कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष चंद्रदेव यादव बासुदेव यादव गणेश राम लक्ष्मण पंडित हरि राय दिवाकर तिवारी रामेश्वर दास बैजनाथ पासवान चंदेश्वर भुइयां लालू राय बसंती देवी सनी श्रीदेवी प्रमिला देवी मलवा देवी बाजू ढूंढो इसके अलावा दर्जनों साथी गण उपस्थित थे।

Related posts

जेपीएससी परीक्षा में बरकट्ठा से अजय आर्यन ने सफलता हासिल कर डीएसपी बने

hansraj

मानव जीवन की रक्षा के लिए पर्यावरण सुरक्षा जरूरी: प्राचार्या

hansraj

हजारीबाग के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भैया बांके बिहारी ने प्रधानमंत्री की मन की बात को सुना

jharkhandnews24

फ्लाई एश को ओपन हाईवा से ढोने का बरही वासियों ने किया विरोध, चार हाइवा को रोका

hansraj

गांव के “सोनू” को अपने बीच पाकर खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे….

jharkhandnews24

हजारीबाग यूथ विंग के प्रयास से 10 वर्षीय बच्चे को कराई गई रक्त उपलब्ध

jharkhandnews24

Leave a Comment