कटकमदाग प्रखंड भर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
संवाददाता -चन्दन कुमार राणा
कटकमदाग
कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत सभी सरकारी कार्यालय, निजी संस्थानों , सभी विद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । इसी क्रम में कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत के बेस पंचायत पंचायत सचिवालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया!जिसमे अमित कुमार कर्मचारी ने नेतृत्व कर योगाभ्यास करवाये ! साथ ही उन्होंने बताया कि दुनिया में सब साथ छोड़ देगा पर शरीर स्वस्थ होगी! तो सभी साथ देंगे!यदि शरीर गिर जाए तो कोई मित्र परिवार कोई नहीं साथ देंगे । कुछ दिनों तक साथ देकर वह भी मुंह मोड़ लेंगे इसलिए स्वास्थ शरीर ही एक अच्छा साथी है!जो कि स्वस्थ रहने पर सभी कोई को भाता है! स्वस्थ शरीर बनाने के लिए योग करना अति आवश्यक है ! योग दिवस के अवसर पर मुखिया दीपक यादव ने कहा कि पहला अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस 21 जून 2015 को योग दिवस भारत के नेतृत्व में मनाया गया । जिसमें 35 हजार से अधिक लोगो ने दिल्ली के राजपथ पर योगासन किए थे! जिसमें 84 देशों के प्रतिनिधि शामिल थे । आज के समय में सभी लोगों को योग करना चाहिए ।
इस मौके पर उप मुखिया घुजली कुमार महतो, संजय गंझु, भीम गंझु, रीना देवी, मुकेश राणा, अजय कुमार साव, अमृत साव, कुलेश्वर साव,पवन कुमार,राहुल कुमार,आदि उपस्थित थे ।