अग्नीपथ का विरोध का असर लोहरदगा में भी प्रशासन रहे मुश्तैद निजी और सरकारी स्कूल रहा बंद
झारखंड न्यूज़ 24 – लोहरदगा
इमरान हुसैन
लोहरदगा- भारत बंद का असर लोहरदगा के चौक चौराहों पर शहरी क्षेत्र में पुख्ता इंतजाम देखने को मिला लंबी दूरी की गाड़ी बॉक्साइट गाड़ी हुए प्रभावित लंबी दूरी के गाड़ी नहीं मिलने पर सवारी ऑटो के सहारे से अपने मंजिल तक पहुंच रहे थे ।शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र के सभी दुकान खुले हुए थे। जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद देखने को मिला राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन के सभी चोक चोराहों में तैनात देखे गए।अग्नीपथ योजना को लेकर विपक्ष समेत विभिन्न संगठनों के द्वारा आज भारत बंद का आह्वान किया गया है ।बंद समर्थकों के बीच के गतिविधियों पर प्रशासन का नजर चुस्त-दुरुस्त था। लोहरदगा में शांति बने रहे इसका खाश ख्याल रखा गए। इस दौरान बॉक्साइट ढोलाई और खनन बंद रहे एस पी आर राम कुमार के द्वारा पावर गंज चौक बरवा टोली चौक बस स्टैंड सहित विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। जिला बल सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बल तैनात देखे गएI