कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय का पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान, तानाशाही का लगाया आरोप
एजेन्सी- कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने दिल्ली में पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया है । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है । समाचार एजेन्सी एएनआई के अनुसार उन्होंने पीएम मोदी पर तानाशाही का आरोप लगाया है । अग्निपथ योजना व राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस के सत्याग्रह कार्यक्रम में वे बोल रहे थे ।
*पीएम मोदी पर हिटलरशाही का आरोप*
झारखंड के कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय आज सोमवार को कांग्रेस की ओर से दिल्ली में आयोजित सत्याग्रह कार्यक्रम में शामिल हुए । इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्होंने हिटलरशाही का आरोप लगाया । आपको बता दें कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना व राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस द्वारा सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।
*बीजेपी ने गिरा दी कांग्रेस की सरकार*
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना व राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस द्वारा आयोजित सत्याग्रह कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा । इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की । श्री सहाय ने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस की दो-तीन चुनी हुई सरकारों को गिरा दी है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस शहीदों की परंपरा वाली पार्टी है ।