उपायुक्त महोदय लोहरदगा द्वारा आज सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक समाहरणालय सभागार में की गई।
समीक्षा में जिला तकनीकी विशेषज्ञ डब्ल्यू सी डी सी द्वारा पॉवर प्वाइट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कहा गया कि जिले में दो जलछाजन परियोजनाएं चालू है l
इमरान हुसैन लोहरदगा
लोहरदगा – समारालय बैठक में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि केंद्र सरकार से कुल तीन करोड़ की राशि अवार्ड मनी के रूप में प्राप्त हुई है। इस राशि का उपयोग लोहरदगा जिला के प्रत्येक प्रखण्ड में किसी एक इनावेटिव योजना पर खर्च किया जाना है।
सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को इस संबंध में निदेश दिया गया कि अपने-अपने प्रखण्डों के लिए न्यूनतम दो योजनाओं का प्रस्ताव दें। सभी प्रखण्डों से प्रस्तावित दो-दो योजनाओं की स्क्रीनिंग उप विकास आयुक्त द्वारा की जायेगी जिसमें प्रत्येक प्रखण्ड के लिए जो सबसे बेहतर योजना होगी उसका चयन कर लिया जायेगा। इन योजनाओं में शिक्षा, वाटरशेड डेवलपमेंट व कृषि और पेयजलापूर्ति की योजनाएं ली जा सकती हैं। कृषि अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई योजनाएं, उपज का प्रसंस्करण व मार्केटिंग, वनोत्पाद का प्रसंस्करण का भी प्रस्ताव दिया जा सकता है। बेहतर होगा कि किसी परंपरागत योजना का चयन ना किया जाय बल्कि किसी नई तरह की योजना का प्रस्ताव दिया जाय।
आज की बैठक में उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह, डीएफओ अरविंद कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अरूण सिंह समेत सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे l