October 2, 2023
Jharkhand News24
जिला

माँ भद्रकाली के चरणों मे पहुँची चौपारण प्रमुख पूर्णिमा देवी, माता से लिया आशीर्वाद

Advertisement

माँ भद्रकाली के चरणों मे पहुँची चौपारण प्रमुख पूर्णिमा देवी, माता से लिया आशीर्वाद

कैप्शन : माता की प्रसिद्धि विश्व विख्यात है, माँ की कृपा हमसब पर बनी रहे : पूर्णिमा देवी

Advertisement

इटखोरी/ संतोष कुमार दास

इटखोरी : चौपारण प्रखण्ड से नव निर्वाचित प्रमुख पूर्णिमा देवी ने अपने समर्थकों संग माँ भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना कर माता से आर्शीवाद लिया। माता के दर्शन के साथ मंदिर परिसर में स्थित अन्य मंदिर में जाकर पूजा अर्चना किया। पत्रकरो को संबोधित करते हुए प्रमुख पूर्णिमा देवी कहा कि माँ भद्रकाली की प्रसिद्धि विश्व विख्यात है। अपने कार्यालय की शुरुवात करने से पहले माँ का आशीर्वाद लेने उनके दरबार पहुँची हूँ। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं अपने कर्तव्यों व जिम्मेवारियों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करूँगी। पूर्णिमा देवी पत्रकारों के माध्यम से बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव सहित भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया। इस पूर्णिमा देवी के साथ उपस्थित चैय विश्वकर्मा समाज के सचिव सह चतरा जिला विश्वकर्मा समाज के जिला अध्यक्ष डोमन राणा ने कहा कि ये समाज के लिए बड़ी उपलब्धि है। श्री राणा ने चौपारण प्रखण्ड वासियो के प्रति आभार प्रकट करते हुए उम्मीद जताया कि पूर्णिमा देवी आप सबके उम्मीदों पर खरा उतरेगी। पूर्णिमा देवी के जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पति उदय राणा जेठ संजय राणा कर अलावे बच्छई मुखिया बिरेन्द्र रजक, बेलाही समिति सदस्य विकास पासवान, गोविंदपुर सदस्य अशोक यादव, रामपुर समिति सदस्य मनोज दास, प्रतिनिधि सर्योत्तम पांडेय, राजेश दास, राणा समाज के युवा नेता बिनोद शर्मा, सिकेन्द्र राणा, मुकेश राणा, दिलीप राणा, शिक्षक दिनेश राणा, संतोष पांडेय, भाजपा युवा नेता आकाश उर्फ गोलू रजक, चनद्रशेखर उर्फ मिठू सिंह, पत्रकार शशि शेखर, किशोर राणा सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

तुर्कबाद चौक पर विधायक ने किया एसबीआई ग्राहक सुविधा केंद्र का उद्घाटन

hansraj

चंदनकियारी थाना में होली व सब ए बरात को लेकर हुई शान्ति समिति की बैठक

jharkhandnews24

ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस हजारीबाग ने मणिपुर घटना का किया निंदा, I.N.D.I.A का किया समर्थन

jharkhandnews24

सांसद प्रतिनिधि ने मैट्रिक में टॉपर किए विद्यार्थियों को बुके देकर सम्मानित किए।

hansraj

नगर निगम द्वारा बनाए गए शिवपुरी वैलनेस सेन्टर का किया गया उद्घाटन

jharkhandnews24

अब तक 24 लोगों के लिए कर चुके हैं रक्तदान पत्रकार कुमार सौरभ

hansraj

Leave a Comment