अपराध पर अंकुश लगाना व कोयला तस्करी पर रोक लगाना पहली प्राथमिकता : विद्या शंकर
रजरप्पा थाना के नए प्रभारी बने विद्या शंकर, किया पदभार ग्रहण
फोटो चितरपुर 01: रजरप्पा थाना में पदभार ग्रहण करने के बाद नए थाना प्रभारी
प्रिंस वर्मा, रामगढ़
रजरप्पा थाना में मंगलवार देर शाम को नए थाना प्रभारी के रूप में विद्या शंकर ने योगदान दिया। एसपी प्रभात कुमार ने इनका स्थानांतरण रजरप्पा थाना किया है। इससे पूर्व वे गोला सर्किल में पदस्थापित थे। ज्ञात हो कि पूर्व थाना प्रभारी बिपिन कुमार को रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने पुलिस केंद्र रामगढ़ भेज दिया गया है। मौके पर थाना प्रभारी विद्या शंकर ने कहा कि विधि व्यवस्था नियंत्रण करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। औऱ कोयला चोरी पर रोक लगाने का अत्यधिक प्रयास होगा। साथ ही क्षेत्र में शांति का माहौल बनाना भी प्राथमिकता होगी। इसके अलावे मंदिर में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या नही होने दी जाएगी। पत्रकारों से बातचीत के पश्चात उन्होंने थाना के अन्य कर्मियों के साथ बैठक किया। और उन्हें कई दिशा निर्देश भी दिया। इससे पुर्व उनके यहां पहुंचने पर उनका स्वागत बुके देकर किया गया। मौके पर एसआई नरेंद्र कुमार, बलवंत दुबे, संजय नायक, गुलशन भेंगरा, दुर्गा शंकर मंडल, श्याम भगत, रघुराय कोटवार, रामबृक्ष प्रसाद, अमर शुक्ला, एएसआई सुजीत सिंह, ललन कुमार, अजीत सिंह, मुंशी अनूप सिंह सहित कई मौजूद थे।