May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला
Advertisement

प्रमुख पद की दावेदारी को लेकर बढ़ी सक्रियता

मिथलेश सिन्हा योग्य-तेजी से आगे चल रहा है नाम

Advertisement

कैंपेनिंग के दौरान जनता को दिया है कोर्ट एफिडेविट

सारठ -पंचायत चुनाव सम्पन्न हो गया और नतीजा भी आ गया है।वहीं नतीजा आते ही प्रखण्ड क्षेत्र में प्रमुख पद की दावेदारी को लेकर जीत कर आए पंचायत समिति सदस्यों ने सक्रियता तेज कर दी है।वहीं नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य अपना अपना खेमा बनाने में लग गए हैं। इस बार सारठ प्रखंड में दावेदारी को लेकर वैसे तो कई नाम चल रहा हैं पर ग्राम पंचायत सारठ भाग संख्या 9 से विजय प्राप्त किए मिथलेश सिन्हा का नाम तेजी से आगे चल रहा है।प्रखंड की जनता भी इनके नाम पर खुशी जाहिर कर रही है।पेसे से पत्रकारिता में जौहर दिखा चुके मिथिलेश सिन्हा की विद्वता और लोगों के प्रति सेवा भावना को सभी जानते हैं और कहते हैं इनके प्रमुख बनने से क्षेत्र का समुचित विकास हो सकेगा।बताते चलें कि मिथलेश सिन्हा ऐसे एक मात्र प्रत्याशी पूरे झारखण्ड में होंगे जिन्होंने अपने चुनावी कैम्पेनिंग के दौरान भाग संख्या 9 की जनता को एक कोर्ट एफिडेविट दिया है और उस माध्यम से कहा है कि काम नहीं करनें पर जनता उन पर कानूनी कार्यवाई कर सकती है।वही उन्हें जानने वाले लोगों में राजेंद्र झा, शिव शंकर झा,अधिवक्ता पवन कुमार सिन्हा, दिलीप झा,संतोष गुप्ता आदि कहते हैं कि मिथिलेश एक सुलझे व्यक्तित्व हैं जीते हुए सभी सदस्यों को एकमत होकर प्रमुख के पद के लिए मिथलेश सिन्हा के प्रति अपनी सहमति देनीं चाहिए।

Related posts

भारत जकात मांझी परगना महल समाज की हुल दिवस मनाने को लेकर सूर्यकुंड धाम में बैठक

hansraj

तीसरी बार निर्विरोध शिवपुर पंचायत की उप मुखिया बनी दुर्गा देवी,समर्थकों ने जमकर की आतिशबाजी।

hansraj

हजारीबाग रौनियार वैश्य समिति के महिलाओं मंच ने भगवा गमछे का किया वितरण

jharkhandnews24

निगम कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर बैठे भूख हड़ताल पर

hansraj

मटवारी चौक पर एसएसआरपी ट्रेड मार्ट को विधायक मनीष जायसवाल ने किया लांच

jharkhandnews24

अस्पताल परिसर से बाइक चोरी

hansraj

Leave a Comment