Advertisement
सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु एवं अखंड सौभाग्य के लिए रखा वट सावित्री का व्रत.
झारखण्ड न्यूज़ 24/पाण्डु /पलामू /झारखण्ड.
रामराज शर्मा.
Advertisement
झारखंड पलामू :- पांडू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आज सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु एवं अखंड सौभाग्य और संतान सुख पाने की कामना के साथ वट सावित्री का व्रत रखी. बताते चलें कि इस व्रत को करने के लिए ग्राम मुसिखाप समेत विभिन्न गांव की सैकड़ों महिलाएं आज वट वृक्ष के नीचे पूजा करते नजर आएं एवं कथा के साथ-साथ वट वृक्ष की परिक्रमा भी करते नजर आए. मौके पर उपस्थित पंडित लालमोहन पाठक ने कहा बट सावित्री व्रत करने से महिलाएं सुहाग वती रखी है, वहीं पूजा कर रही श्रीमती निर्मला देवी ने कही हम अपने पति के लिए इस व्रत को रखते हैं ताकि मेरा सुहाग सलामत रहे.