स्विप्ट कार ने पेड़ में जोरदार मारी टकर एक गंभीर रूप से घायल
इटखोरी / संतोष कुमार दास
*इटखोरी : इटखोरी प्रखंड छेत्र की करनी बजरंगबली मंदिर के समीप हुई कार दुर्घटना जिसमें 45 वर्षिय चिंता देवी पत्ति इंदरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई, जानकारी के अनुसार इंदरजीत सिंह ने बताया की रांची रोड से जहानाबाद जा रहे थे उसी बिच आँख झपकने के कारण अनियंत्रित हो कर गाड़ी पेड़ में जा टकराया और पलटी हो गई, इंदरजीत कुमार सिंह पिता स्व रामा सिंह रामगढ़ के रामागड़ा में रहते हैं इनका दूसरा मकान जिला औरंगाबाद ग्राम डुग्गु कस्मा थाना के रहने वाले हैं, घायल चिंता देवी को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वस्थ केंद्र इटखोरी में भर्ती कराया गया जँहा चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर बाद में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, अंत में उन्होंने ये भी कहा की गांव का नाम नहीं जानते हैं पर गांव वालों ने मेरे पत्नी की इलाज के लिए बहुत सहयोग किये उनलोगो ने 108 पर कॉल कर बुलाया और मेरे फैमिली कों जानकारी भी दिया क्यों मेरे पत्नी की चोट लगने से देख कर मुझे भी कुछ भी समझ आ रहा था, में सभी कों बहुत बहुत धन्यवाद करता हुँ*