सेवार्थ की हुई एक अहम बैठक
झारखंड न्यूज 24 देवघर झारखंड से अजीत कुमार संतोषी की रिपोर्ट
देवघर की प्रमुख समाजसेवी संस्था सेवार्थ की एक आवश्यक बैठक दिनांक 29.05.22 दिन रविवार को देर शाम तक होटल नटराज विहार के सभागार में सेवार्थ के उपाध्यक्ष रामसेवक सिंह गुंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुयी। बैठक में पूर्वनिर्धारित मुद्दों जिनमे रक्तदान शिविर आयोजित करना, आगामी श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सेवा इत्यादि जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ कई अन्य विषयों पर भी विमर्श किया गया।
बैठक में सहमति बनी की श्रावणी मेला को देखते हुए आगामी 19 जून को डॉ अनिल कुमार बर्णवाल के संयोजन में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें सह संयोजक के रूप में सेवार्थ के अध्यक्ष पवन कुमार टमकोरिया, साधना झा, शैलजा देवी, पुष्पा सिंह, अजित केशरी व गौतम वर्मन होंगे।
मौके पर सेवार्थ के अध्यक्ष पवन कुमार टमकोरिया ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पिछले 2 वर्षों से देवघर में श्रावणी मेला का आयोजन नहीं हो सका है इसलिए इस वर्ष श्रद्धालुओं के भारी भीड़ होने की सम्भावना है। ऐसे में सेवार्थ भी जलसार पार्क के निकट सेवा शिविर लगाकर बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करेगा।
श्री टमकोरिया ने आगे बताया कि देवघर में सेवार्थ द्वारा संचालित 5 प्याऊ लगातार कार्यरत है। ठंढे पानी की दो और मशीन सेवार्थ द्वारा शहर में लगाई जायेगी जिसके लिए जगह की तलाश की जा रही है।
बैठक में उपरोक्त के अलावा सेवार्थ के वरिष्ठ संरक्षक प्रो रामनंदन सिंह, रीता चौरसिया, प्रमेश कुमार वर्मा, सरस्वती झा, अनिल मोदी, सुबोध कुमार झा, अजित कुमार पाहुजा, जगदीश मूंदड़ा, ममता किरण, रूपाश्री, गुड्डी झा, अजित चंद्र केशरी, चंद्रमोहन मोदी, सतीश गुटगुटिया, प्रमोद छावछरिया, पल्लवी भारती, डॉ अशोक कुमार सिन्हा, बिट्टू कुमार राय, राहुल साह, बबलू मित्रा इत्यादि मौजूद थे।