May 20, 2024
Jharkhand News24
जिला

एम्स नई दिल्ली, सीसीएल और वन विभाग के बीच एमओयू अंतर्गत 2 प्रोजेक्ट की शुरुआत

Advertisement

एम्स नई दिल्ली, सीसीएल और वन विभाग के बीच एमओयू अंतर्गत 2 प्रोजेक्ट की शुरुआत

कचनार पौधे के उपयोग से लोगों के शारिरीक क्षमता में वृद्धि को लेकर कोडरमा जिले के करीब 25 गांवों किया जाएगा शोध कार्य

Advertisement

कोडरमा एम्स नई दिल्ली, सीसीएल और वन विभाग के बीच एमओयू अंतर्गत 2 प्रोजेक्ट की शुरुआत को लेकर वन प्रमण्डल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह व डॉ रामकिशोर साह आर.पी. सेंटर एम्स नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रुप से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कोडरमा जिले में दो प्रोजेक्ट पर एमओयू किया गया है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगभग एक से डेढ़ साल का समय लगेगा। उन्होंने बताया कि कचनार पौधे के उपयोग से लोगों के शारिरीक क्षमता में क्या वृद्धि होती है, इस पर शोध किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दूसरा शोध बायोमास (लकड़ी के जलावन, कोयला, गोबर का गोयठा) के उपयोग से होने वाले प्रतिकूल प्रभाव तथा गैस पर बनने वाले खाने के उपयोग पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कचनार के पौधे के उपयोग से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है या नहीं इसपर एम्स नई दिल्ली में सैंपल भेजकर इस पर शोध करना है। सीसीएल द्वारा इस प्रोजेक्ट को सीएसआर अंतर्गत लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोडरमा जिले के अलावा हजारीबाग जिले में भी प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है। कोडरमा जिले के करीब 25 गांवों में इस शोध कार्य को किया जायेगा। डॉ रामकिशोर साह आर.पी. सेंटर एम्स नई दिल्ली ने बताया कि कोडरमा जिले के 25 गांवों में सर्वे का कार्य किया जायेगा औऱ लोगों का सैंपल कलेक्ट करके नई दिल्ली भेजा जायेगा। फिलहाल करीब 600 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया है। डॉ जीवन सिंह तितियार, डॉ रामेश यादव कॉर्डियोलॉजिस्ट, डॉ नंद कुमार मनोवैज्ञानिक, डॉ राकेश यादव हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ एस करमाकर बायो कैमिस्ट्री इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। मौके पर एपीआरओ अविनाश कुमार व मीडिया बंधु मौजूद रहे।

Related posts

भवनाथपुर घघरा चूना पत्थर खदान में नष्ट किया गया बारूद

hansraj

बिरसा मुण्डा ने साहस की स्याही से पुरुषार्थ के पृष्ठों पर शौर्य की शब्दावली लिखी : विकास राणा

jharkhandnews24

आरोग्यम हॉस्पिटल स्थित एचजेडबी आरोग्यम फर्टिलिटी केयर और एंडोस्कोपी विभाग में धूमधाम से मनाया गया वर्ल्ड आईवीएफ डे, चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम

jharkhandnews24

एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक शिवम श्रीवास्तव निदेशक (इंधन ) बनाए गए

hansraj

झारखंड बीएससी नर्सिंग कॉम्पिटेटिव एक्जाम में उपेंद्र को पूरे झारखंड में 788 वां रैंक तथा ओबीसी में 348 वां रैंक मिला

hansraj

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम, श्रुतिलेख में अव्वल आए प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

hansraj

Leave a Comment