January 12, 2025
Jharkhand News24
जिला

एम्स नई दिल्ली, सीसीएल और वन विभाग के बीच एमओयू अंतर्गत 2 प्रोजेक्ट की शुरुआत

Advertisement

एम्स नई दिल्ली, सीसीएल और वन विभाग के बीच एमओयू अंतर्गत 2 प्रोजेक्ट की शुरुआत

कचनार पौधे के उपयोग से लोगों के शारिरीक क्षमता में वृद्धि को लेकर कोडरमा जिले के करीब 25 गांवों किया जाएगा शोध कार्य

Advertisement

कोडरमा एम्स नई दिल्ली, सीसीएल और वन विभाग के बीच एमओयू अंतर्गत 2 प्रोजेक्ट की शुरुआत को लेकर वन प्रमण्डल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह व डॉ रामकिशोर साह आर.पी. सेंटर एम्स नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रुप से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कोडरमा जिले में दो प्रोजेक्ट पर एमओयू किया गया है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगभग एक से डेढ़ साल का समय लगेगा। उन्होंने बताया कि कचनार पौधे के उपयोग से लोगों के शारिरीक क्षमता में क्या वृद्धि होती है, इस पर शोध किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दूसरा शोध बायोमास (लकड़ी के जलावन, कोयला, गोबर का गोयठा) के उपयोग से होने वाले प्रतिकूल प्रभाव तथा गैस पर बनने वाले खाने के उपयोग पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कचनार के पौधे के उपयोग से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है या नहीं इसपर एम्स नई दिल्ली में सैंपल भेजकर इस पर शोध करना है। सीसीएल द्वारा इस प्रोजेक्ट को सीएसआर अंतर्गत लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोडरमा जिले के अलावा हजारीबाग जिले में भी प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है। कोडरमा जिले के करीब 25 गांवों में इस शोध कार्य को किया जायेगा। डॉ रामकिशोर साह आर.पी. सेंटर एम्स नई दिल्ली ने बताया कि कोडरमा जिले के 25 गांवों में सर्वे का कार्य किया जायेगा औऱ लोगों का सैंपल कलेक्ट करके नई दिल्ली भेजा जायेगा। फिलहाल करीब 600 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया है। डॉ जीवन सिंह तितियार, डॉ रामेश यादव कॉर्डियोलॉजिस्ट, डॉ नंद कुमार मनोवैज्ञानिक, डॉ राकेश यादव हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ एस करमाकर बायो कैमिस्ट्री इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। मौके पर एपीआरओ अविनाश कुमार व मीडिया बंधु मौजूद रहे।

Related posts

इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग की छात्राओं को माध्यमिक परीक्षा 2024 में राज्यस्तर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रमंडलीय आयुक्त ने किया सम्मानित

jharkhandnews24

लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म नही होने देगी कांग्रेस,कार्यकारी अध्यक्ष हाजी सकील अहमद

hansraj

योग ,मन ,शरीर और आत्मा की एकता को सक्षम बनाता है – समाजसेवी अमरेश

hansraj

देवघर उपायुक्त की अध्यक्षता में बसाहा पंचायत में संध्या चौपाल के बाद अहले सुबह जनता दरबार का आयोजन, संध्या चौपाल में आए हुए समस्याओं का जनता दरबार मे किया गया निष्पादन

jharkhandnews24

छावनी परिषद ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

jharkhandnews24

विकसित भारत संकल्प यात्रा के निमित्त बैठक आयोजित की गई

jharkhandnews24

Leave a Comment