गंगपांचो गांव के एक मकान में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गंगपांचो नायक टोला के एक मकान में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। रविवार की सुबह 10 बजे के करीब नायक टोला निवासी पिताम्बर महतो पिता कैला महतो के मकान में आग लग गई। घटना का कारण घर के अंदर लकडी के चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान चिंगारी के उड़ने से आगजनी की घटना घटी। जिसकी सूचना तत्काल लोगों ने बरही अग्निशमन विभाग को दूरभाष पर दी। दमकल गाड़ी के घटना स्थल पर पहुंचने के पहले काफी नुकसान हो चुकी थी। घरवालों ने ग्रामीणों की सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया जो व्यर्थ रहा। आगजनी की घटना में लाखों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचीं है। आगजनी की सूचना मिलने पर स्थानीय मुखिया चिंता देवी एवं प्रतिनिधि राजेश कुमार घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली। मुखिया ने स्थानीय प्रशासन से पिड़ित मकान मालिक को मुआवजा देने की मांग किया है। इधर बरकट्ठा जिप सदस्य कुमकुम देवी ने बरकट्ठा मुख्यालय में अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ी उपलब्ध कराने कि मांग किया है। कहा कि बरकट्ठा व चलकुशा प्रखंड क्षेत्र की लाखों की आबादी वाले इलाके में आगजनी की घटना होने के बाद बरही से दमकल गाड़ी के घटना स्थल पर पहुंचने में घंटों लग जाती है। जिसके कारण विलंब होने पर जान माल की काफी नुकसान पहुंच जाती है।