October 30, 2024
Jharkhand News24
जिला

कटकमदाग प्रखण्ड स्थित खपरियावां में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता हुई शामिल

Advertisement

कटकमदाग प्रखण्ड स्थित खपरियावां में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता हुई शामिल

02 अक्टूबर को गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने का किया आमंत्रित

केंद्र सरकार के संचालित योजनाओं से हर जरूरतमंद लाभांवित होकर अपनी जीवन शैली को स्वर्णिम बना रहे हैं : शेफाली गुप्ता

संवाददाता : हज़ारीबाग

भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता सदर विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक, धार्मिक एवं पार्टी के गतिविधियों में काफी सक्रिय है। रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखण्ड स्थित खपरियावां में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुई। यहां फुलमाला के साथ जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया। जहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित हुए तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश प्रति संबोधन को सुना। आकाशवाणी और दूरदर्शन पर अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात के 114 वे एपिसोड रहा। इस अवसर पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने 02 अक्टूबर को गांधी मैदान में भाजपा का परिवर्तन यात्रा का समापन समारोह में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने का लोगों को आमंत्रित किया एवं सदर विधानसभा क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने का अपील किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि ‘मन की बात’ की हमारी इस यात्रा को 10 साल पूरे हो रहे हैं।

Advertisement

हमारे देश में कितने प्रतिभावान लोग हैं, उनमें देश और समाज की सेवा करने का कितना जज्बा है। वो लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर देते हैं। उनके बारे में जानकर मैं ऊर्जा से भर जाता हूं। मौके पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शिता सोच के कारण देश विश्व पटल पर अपना एक नया स्तंभ स्थापित कर रहा है। हर वर्ग का सम्मान एवं हर वर्ग का विकास हो रहा है। केंद्र सरकार के संचालित योजनाओं से हर जरूरतमंद लाभांवित होकर अपनी जीवन शैली को स्वर्णिम बना रहे हैं। मौके पर राजु गुप्ता, पियुष गुप्ता, जयपाल सिंह, सुबोध वर्मा, अनील वर्मा, अजय साव, नवीन मिश्रा, रवि मिश्रा, रवि गुप्ता, राजकुमार साहू, कविता देवी, मुनीया देवी, टिंकी देवी, विनोद निषाद, बबलू मिश्रा, संतोष कुमार, महेंद्र कुमार, मुनीया देवी, सरिता देवी, बबिता देवी, ललिता देवी, गायत्री देवी, मंजु देवी, प्रतीमा देवी, कविता देवी, बेबी देवी, सुशीला देवी एवं ज्योति देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

संविधान को रौंदकर सत्ता हथियाने की दास्तान है आपातकाल : भाजपा

jharkhandnews24

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य साईबर सेफ्टी और आजादी का अमृत महोत्सव

hansraj

पूर्व वर्ती छात्रों ने जेपीएससी से ए०पी०पी पास कर यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज का बढ़ाया मान

jharkhandnews24

माता रानी के दर्शन में उमड़ी भीड़, मेला का हुआ समापन

hansraj

अग्निपथ योजना का जो लोग विरोध कर रहे वो लोग कभी विद्यार्थी हो ही नही सकते है

hansraj

अलग अलग सड़क हादसें में जीजा-साली, पति-पत्नी समेत छह गंभीर रूप से घायल. चार रेफर

hansraj

Leave a Comment