December 23, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

पढ़ेगा बरकट्ठा विधानसभा, बढ़ेगा बरकट्ठा विधानसभा : अनूप भाई

Advertisement

पढ़ेगा बरकट्ठा विधानसभा, बढ़ेगा बरकट्ठा विधानसभा : अनूप भाई

अनूप भाई ने मुक्त अखबार वितरण केंद्र किया शुभारंभ

संवाददाता : हजारीबाग

Advertisement

बरकट्ठा विधानसभा के अंतर्गत इचाक प्रखंड मे इचाक बाजार राजू चाय दुकान एवं विकास होटल और इचाक प्रखंड के करियातपुर चौक पर कृष्णा होटल एवं अशोक मेडिकल में भाजपा नेता अनूप भाई के सौजन्य से लोगों को निशुल्क दिया जाएगा जिसका आज विधिवत मुफ्त अखबार वितरण केंद्र का उद्घाटन कर शुभ आरंभ किया गया। जिसमें झारखंड के सभी अखबार निशुल्क प्रत्येक दिन वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अनूप भाई ने कहा कि पढ़ेगा बरकट्ठा विधानसभा तभी बढ़ेगा बरकट्ठा विधानसभा किनारा के साथ उन्होंने कहा कि जिस तरह मैंने बरकट्ठा विधानसभा के अंतर्गत हर घर पौधा अभियान चलाया। कहा कि अब मैं आज का अखबार वितरण केंद्र खोलकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर अखबार नहीं पहुंचता है और लोग नहीं खरीद पाते हैं। वैसे स्थान पर निशुल्क के अखबार दिया जाएगा जिससे फायदा होगा कि लोगों में प्रत्येक दिन का जिला राज्य एवं देश दुनिया का सूचना मिल पाएगा और बच्चों को भी अखबार के माध्यम से अन्य को प्रकार का ज्ञान ले पाएंगे।
तीनों स्थान पर मुख्य रूप से उपस्थित राजू कुमार ,अवधेश चंद्रवंशी ,अरुण कुमार, विकास गुप्ता, नंदकिशोर, कृष्ण प्रसाद मेहता, बद्री प्रसाद मेहता, बधन प्रसाद कुशवाहा,, कालेश्वर राम, शंकर साव, अशोक कुमार निराला, बालेश्वर साव, बधन कुशवाहा, सुधीर पांडे, राजेश गुप्ता, डब्लू कुमार मेहता, चतर्गुन महतो, राहुल कुमार, मोहन कुशवाहा, नारायण राम, रंजीत कुमार, बबन कुमार, रघु महतो, सुमित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित हुए।
विधायक अमित यादव ने किया सिंचाई योजना जिर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास

झारखण्ड न्यूज24
इचाक

बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने प्रखंड क्षेत्र के ग्राम देवकुली में विकास योजना का शिलान्यास किया। विधायक ने जल संसाधन विभाग राज्य संपोषित योजना अंतर्गत ग्राम देवकुली में पुरनिया मध्यम सिंचाई योजना जिर्णोद्धार निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। जिसका कार्य कौशल्या कंस्ट्रक्शन के द्वारा लगभग 30 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। विधायक अमित यादव ने कहा कि सिंचाई योजना का कार्य हो जाने से कृषकों को इससे काफी लाभ मिलेगा। मौके पर पूर्वी जिप सदस्य रेणु देवी, जिप सदस्य प्रतिनिधि अशोक प्रसाद मेहता, मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र कुमार दास, उमेश गिरी, परमेश्वर रविदास, राजकुमार सिंह, राम लखन सिंह, मिथलेश सिंह, अजय वर्मा, अभिकर्ता अनिल कुमार मंडल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

सावन की पहली सोमवारी को जलाभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

jharkhandnews24

संजीव बेदिया ने संजय सिंह को झामुमो बड़कागांव संयोजक मंडली का प्रमाण पत्र सौंपा

jharkhandnews24

जेएमएम बरही प्रखंड संयोजक मंडली की बैठक आयोजित, सदस्यता अभियान चलाने का लिया गया निर्णय

jharkhandnews24

दुर्गा वाहिनी का शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न

jharkhandnews24

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत वितरण आमंत्रण 01 जनवरी से 15 जनवरी तक

jharkhandnews24

नामकुम में दुकान से डेढ़ लाख रुपये के मोबाइल की चोरी

jharkhandnews24

Leave a Comment