अविनाश आर्या ने गरीब बहनों के विवाह की ली जिम्मेवारी, जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन की अपील
टोटो एवं अन्य माध्यमों से किया जा रहा प्रचार प्रसार, 10 जुलाई तक होगा रजिस्ट्रेशन
संवाददाता : बरही
चौपारण के करमा निवासी अविनाश आर्या ने गरीब बहनों के सामूहिक विवाह का जो बीड़ा उठाया है। इस कार्य कि जमकर तारीफ कर रहें हैं। आदर्श सामूहिक विवाह कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा बहनों का रजिस्ट्रेशन को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में टोटो में चोंगा, बैनर, पोस्टर एवं अन्य माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि ज्यादा लोगों तक इसका लाभ पहुंच सके। संस्था के संस्थापक अविनाश आर्या ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई बरही और चौपारण क्षेत्र के अत्यंत गरीब है, पैसे की तंगी के कारण अपनी बेटी या बहन का शादी नही करवा पा रहे है। अपने आस पास किसी ऐसे भाई या पिता को जानते है जो परेशान है और पैसे के कारण उनकी बेटी या बहन की डोली नही उठ रही है तो महालक्खी चेरिटेबल ट्रस्ट आपका साथ देगी। महालक्खी ट्रस्ट के फाउंडर अविनाश आर्या चंद्रवंशी ने बीड़ा उठाया है 51 गरीब जोड़े के सामूहिक विवाह करवाने का जो 17 जुलाई 2024 को किया जाना है जो भी इच्छुक व्यक्ति है वो 10 जुलाई तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। वही 10 अगस्त को मुस्लिम बहनों के लिए समय रखा गया है। बताया कि नव विवाहित जोड़े को शादी का जोड़ा, पलंग सेट, अलमीरा, बर्तन सेट साथ ही कुछ नगद राशि भेंट के रूप में दिया जाएगा। इसके लिए युद्ध स्तर पर प्रचार प्रसार रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जा रहा है। अगर आपके क्षेत्र में कोई ऐसे है जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे तो कृपया उनका सूची बनाकर ट्रस्ट में दें और मोबाइल नंबर 7004141342 पर संपर्क करें।