May 20, 2024
Jharkhand News24
जिला

आईसेक्ट विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण

Advertisement

आईसेक्ट विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण

शैक्षणिक भ्रमण व्यवहारिक ज्ञान की अहम कड़ी : डॉ मुनीष गोविंद

हजारीबाग

आईसेक्ट विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की ओर से विद्यार्थियों को दामोदर घाटी निगम के चंद्रपूरा ताप विद्युत केंद्र का भ्रमण कराया गया, जहां विद्यार्थियों ने फाइनेंस, प्रोडक्शन, ह्यूमन रिसोर्स सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की। साथ ही सीटीपीएस के अधिकारियों की ओर से प्रशिक्षण सत्र का आयोजन कर खासकर प्रबंधन के छात्रों को पूरे कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई। इसके बाद विद्यार्थियों को पूरे पावर प्लांट का भ्रमण कराकर उनकी बारीकियों से अवगत कराया गया। शैक्षणिक भ्रमण को आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण भी पाठ्यक्रम का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान भी होता है, जो उनके सोचने-समझने की क्षमता को भी विकसित करता है। वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने कहा कि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को प्रत्येक वर्ष में कम से कम एक से दो बार अलग अलग समय पर संबंधित विषयों को आधार बनाकर शैक्षणिक भ्रमण कराया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रमण विद्यार्थियों के समावेशी विकास में मददगार साबित होता है। प्रबंधन विभाग के डीन डॉ एसआर रथ व विभागाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि एमबीए और बीबीए में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को इस भ्रमण का अधिक लाभ मिलेगा। शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के डॉ विनीता, पूजा सिंह सहित अन्य की भूमिका महत्वपूर्ण रही। डॉ विनीता ने डीवीसी के प्रोजेक्ट हेड मनोज ठाकुर, असिस्टेंट मैनेजर मनमोहन सिंह, अभिषेक घटक, सिनियर मैनेजर ललन प्रसाद गुप्ता, एचआर रबिन्द्र कुमार, प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार समेत दामोदर घाटी निगम के चंद्रपूरा ताप विद्युत केंद्र के सभी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Advertisement

Related posts

12 रबी -उल -अव्वल पर्व शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाऐ- मौलाना जफरउद्दीन अंसारी

hansraj

एक लाख का इनामी नक्सली जतरु खेरवार ने किया सरेंडर

hansraj

डिजायर क्लासेस में हाई स्कूल एवं +2 शिक्षक बहाली की तैयारी 10 अक्टूबर से प्रारंभ

hansraj

भाजपा नेता सूर्या हांसदा का लाल दुनिया को कह गया अलविदा

hansraj

ज़िला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक सम्पन्न

jharkhandnews24

झारखंडी भाषा-खतियान संघर्ष समिति की बैठक संपन्न

hansraj

Leave a Comment