May 18, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

सडक निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप युवा नेता गौतम कुमार व मुखिया प्रतिनिधि ने लगाया

Advertisement

सडक निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप युवा नेता गौतम कुमार व मुखिया प्रतिनिधि ने लगाया

झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद

इचाक प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव बभनी से पंचरुखी तिलैया होते हुए बरकठ्ठा मुख्य पथ तक बनाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत युवा नेता गौतम कुमार ने लगाया है। ग्रामीणों की शिकायत पर गौतम कुमार एवं डाढ़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दयानन्द मेहता ने स्थल निरीक्षण के पश्चात यह बात कही। उन्होंने बताया की लगभग 22 करोड़ रूपये की लागत से डीएमएफटी फंड से पीसीसी पथ का निर्माण किया जा रहा। जिसके निर्माण होने के दो दिन में ही ढलायी फट जा रहा। जांच के दौरान पाया की सड़क में गंदगी के अम्बार पर ही सड़क को ढाल दिया जा रहा। उक्त स्थान मे बने हुए सडक दो दिन मे ही दरार पड़ने लगा और जहाँ तहां पानी जमा हुआ पाया।

Advertisement

कहा की निर्माण के दौरान उपयोग मे होने वाले घटिया बालु, कम मात्रा में सीमेंट और प्राक्कलन से कम मात्रा मे ढलायी किया जा रहा। गौतम कुमार ने कहा की स्थानीय जनप्रतिनिधी एवं ठीकेदार पर मिलीभगत होने व भारी अनियमितता बरतते हुए लूट का आरोप लगाया। डिएमएफटी फंड से जितना कार्य हो रहा है सभी में सिर्फ लीपापोती हो रहा. विधायक के कार्यकाल में सिर्फ लुट मचा हुआ है। दयानन्द मेहता ने कहा की सुदूरवर्ती इलाका होने के कारण यहाँ के ग्रामीणों को डरा धमका कर जबरन घटिया कार्य का निर्माण किया जा रहा। जब तक वरिये पदाधिकारी इसकी गुणवता का जाँच नहीं करेंगे तब तक हम एक जन प्रतिनिधि होने नाते काम नहीं होने देंगे। ठीकेदार जबरन काम करने की कोशिश किया तो ग्रामीणों के साथ बभनी से लेकर बरकठ्ठा तक धरना पर बैठ जायेंगे। इस दौरान विरोध दर्ज करने वालों में रंजीत यादव, सुमन कुमार, कमल कुमार, दीपक ठाकुर, टेकलाल सिंह, चेतलाल सिंह, लालमोहन सिंह, बिनोद टूड्डू समेत दर्जनों ग्रामीणों विरोध मे शामिल थे।

Related posts

पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज कपका में शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

jharkhandnews24

राजमार्ग की लापरवाही से हुई रोमी वाहन दुर्घटना

jharkhandnews24

सूर्यकुण्ड धाम में भूमि बचाव को लेकर ग्रामीणों की बैठक. संघर्ष समिति गठन का लिया गया निर्णय

jharkhandnews24

मुखिया नीलम देवी के नेतृत्व में प्राउड ऑफ माई बीएलओ अभियान चलाया गया

jharkhandnews24

श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल के छोटे उत्साही वैज्ञानिकों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाया अपना कौशल, बनाए आकर्षक मॉडल

jharkhandnews24

सूर्यकुण्ड में छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन. इंटर व मैट्रिक के 300 विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

jharkhandnews24

Leave a Comment