May 19, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर सत्तारूढ़ विधायक दल की बैठक शुरू

Advertisement

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर सत्तारूढ़ विधायक दल की बैठक शुरू

सत्तारूढ़ दल के विधायकों की बैठक के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी – झारखंड कांग्रेस प्रभारी

रांची

झारखंड में सिसायी हलचलों के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में गठबंधन के सभी दलों के शीर्ष नेता मौजूद हैं। वहीं राज्य की ताजा राजनीतिक हालात पर बैठक में चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि गांडेय सीट से जेएमएम विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि सीएम हेमंत अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के इस सीट से चुनाव मैदान में उतार सकते हैं। वहीं जमीन घोटाले में अगर ईडी सीएम हेमंत के खिलाफ कोई एक्शन लेती है तो वे अपनी कुर्सी कल्पना सोरेन को सौंप सकते हैं। दरअसल, गांडेय से जेएमएम विधायक सरफराज अहमद के अचानक इस्तीफा देने के बाद झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है। सरफराज अहमद के इस्तीफा देने के बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया। कहा जा रहा है कि एक सोची समझी रणनीति के तहत ही विधायक सरफरार अहमद का इस्तीफा हुआ। झारखंड में हुए कथित जमीन घोटाले की आंच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंच गई है। वहीं सत्तारूढ़ विधायक दल की बैठक से पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि सत्तारूढ़ दल के विधायकों की बैठक के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी । बैठक में जो भी फैक्टस सामने आएंगे, उसके बाद नेक्स्ट लाइन क्या होगा, इससे आलाकमान को अवगत कराया जाएगा । वहीं मीर बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे उन्होंने कहा कि यह बैठक पांच दिन पहले से ही तय थी हमारे साथ कई तजुर्बेकार सीनियर साथी हैं । पार्टी के सभी विधायक जमीन से जुड़े हैं सत्तारूढ़ दल की बैठक में कांग्रेस के सभी विधायक शामिल होंगे । दो महिला विधायक दीपिका पांडेय और पूर्णिमा नीरज सिंह के अनुपस्थिति के सवाल पर कहा कि दीपिका पांडेय के पिता का निधन हो गया है, वहीं पूर्णिमा नीरज सिंह आउट ऑफ स्टेशन हैं दोनों ने लिखित में यह जानकारी भी दी है संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत होगी । आगामी चुनाव में भी परिणाम हमारे पक्ष में होगा ।

Advertisement

Related posts

अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेस भवन में शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

jharkhandnews24

मारवाड़ी महाविद्यालय में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर मे भाग लेने के लिए महाविद्यालय स्तर पर छात्रों का किया गया चयन

jharkhandnews24

मोबाइल शोरूम का धनंजय कुमार पुटूस ने किया उद्घाटन

hansraj

महाशिवरात्रि के अवसर पर पहाड़ी मंदिर परिसर में आयोजित “श्री शिव बारात” कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन

jharkhandnews24

दुर्गोत्सव के दौरान सप्तमी, अष्टमी और महानवमी को शराब बंदी

jharkhandnews24

जम्मू-कश्मीर में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई तीव्रता

jharkhandnews24

Leave a Comment