May 15, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

मांगों को लेकर टैम्पो चालक संघ (सीटू) ने नगर पर्षद कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Advertisement

मांगों को लेकर टैम्पो चालक संघ (सीटू) ने नगर पर्षद कार्यालय पर किया प्रदर्शन

 

 

Advertisement

 

रवि छाबड़ा           झुमरीतिलैया –

टेम्पो चालकों एवं नागरिकों को सुविधा देने की मांग पर झारखंड राज्य परिवहन मजदूर यूनियन एवं सीटू से सम्बद्ध टैम्पो चालक संघ, झुमरीतिलैया इकाई ने नगर पर्षद कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन. इससे पूर्व सुभाष चौक से झंडा बैनर के साथ ओवरब्रिज, झंडा चौक, स्टेशन रोड व अडी बंगला रोड होते हुए नगर पर्षद कार्यालय तक पैदल जुलूस निकाला गया. जिसका नेतृत्व सीटू नेता और निर्माण कामगार यूनियन के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने किया. जुलूस में मनमानी टैक्स वसूली बंद करो, टैम्पो स्टैंड की व्यवस्था करो, टैम्पो चालकों के साथ दुर्व्यवहार बंद करो आदि नारे लगाए जा रहे थे. प्रदर्शन के बाद टैम्पो चालक संघ के अध्यक्ष मो० रफीक की अध्यक्षता में हुई सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि नगर पर्षद सिर्फ टैक्स वसूलती है, लेकिन सुविधा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है. झुमरीतिलैया में कहीं भी टैम्पो स्टैंड नहीं है, महिला पैसेंजर्स शौचालय के लिए तरस जाती है, लेकिन टैक्स दोनों तरफ वसूला जा रहा है. देश में बेरोजगारी चरम पर है, जिसके कारण पढ़ें लिखे युवा ऑटो और टोटो चलाने के लिए मजबूर है. अपने अधिकार के लिए इनके पास संघर्ष के सिवाय कोई रास्ता नहीं है. सीटू के जिला संयोजक रमेश प्रजापति ने कहा कि बिना नागरिक सुविधा के टैम्पो चालकों से राजस्व के नाम पर वसूली करना गैर कानूनी है, जिसके खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दायर किया जाएगा. सीटू टैम्पो चालकों के हकों के लिए मजबूती के साथ खड़ा रहेगा. निर्माण यूनियन के नेता प्रेम प्रकाश ने कहा कि टैम्पो चालकों के साथ आए दिन पुलिस, बस एजेंट और दबंग लोगों के द्वारा मारपीट और दुर्व्यवहार किया जाता है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा. प्रदर्शन के बाद पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मांगों को लेकर नगर प्रशासक से वार्ता किया. जिसमें प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही टैम्पो स्टैंड का स्थल चयन किया जाएगा और मनमाने टैक्स पर रोक के लिए प्रिन्टेड रशीद उपलब्ध कराया जाएगा. प्रदर्शन में मो० रफीक, मुना प्रसाद सोनी, चन्दन सिहं, विजय शर्मा, आशिष कुमार दास, शिव कुमार रजक, मो० उजैर खान, अशोक गिरी, राजेश कुमार, जागेश्वर साव, प्रदीप कुमार साव, मुकेश प्रसाद, सुरेश गुप्ता, विकास कुमार, धनराज यादव, रामसेवक सोनी सहित दर्जनों ऑटो चालक शामिल थे.

Related posts

जेवर दुकान व सीएसपी में हुए चोरी मामले में बरही पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

jharkhandnews24

झारखंड के विकास में योगदान करें छात्र – राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

jharkhandnews24

मांदर की थाप और पारंपरिक गीतों पर थिरकते झूमते सरहुल शोभायात्रा में शामिल हुए सरना समाज के लोग

jharkhandnews24

नए साल के जश्न में डूबे युवा

jharkhandnews24

तिलेश्वर साहू सेना द्वारा विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन, संगठन मजबूती एवं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा

jharkhandnews24

घर-घर जाकर लोगों को खिलाई जाएगी फलेरिया की दवा : डॉ श्याम किशोर कांत

jharkhandnews24

Leave a Comment