May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

जेवर दुकान व सीएसपी में हुए चोरी मामले में बरही पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Advertisement

जेवर दुकान व सीएसपी में हुए चोरी मामले में बरही पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

संवाददाता : बरही

बीतें कुछ दिनों पहले बरही थाना क्षेत्र अन्तर्गत गया रोड में जेवर दुकान व सीएसपी केंद्र में चोरी की घटना में बरही पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया है। बताते चलें कि बरही थाना कांड संख्या 356/23 व 357/23 में धारा 380/457 भादवि के तहत वादी बिरेन्द्र किशोर पाण्डेय पिता रामचन्द्र पाण्डेय साकिन बरहीडीह थाना बरही जिला हजारीबाग के आवेदन के आधार पर गया रोड बरही स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र दुकान का ताला तोडकर काउण्टर से 2 लाख 30 हजार रुपये एवं वादी अनुज कुमार वर्मा पिता बसंत कुमार वर्मा साकिन गया रोड बरही थाना बरही जिला हजारीबाग के आवेदन के आधार पर गया रोड में स्थित जेवर दुकान से एक लाख पचास हजार रुपये के जेवर चोरी कर लेने के आरोप में अज्ञात चोर के विरुद्ध उपरोक्त काण्ड अंकित किया गया था। जिसके अनुसंधान के क्रम में अप्राथमिकी अभियुक्त पवन निषाद उम्र 25 वर्ष पिता स्व सुरेश निषाद ग्राम मल्लाह टोली बरही थाना बरही जिला हजारीबाग को विधिवत गिरफ्तार किया गया और उसके पास से चोरी का नकद 6,000 रुपया तथा उसके निशानदेही पर अन्य अभियुक्त के घर से चोरी का गले का नेकलेस 04 पीस बरामद किया गया। गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त पवन निषाद उम्र 25 वर्ष पे स्व सुरेश निषाद ग्राम मल्लाह टोली बरही थाना बरही जिला हजारीबाग को माननीय न्यायालय मे अग्रसारित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त पवन निषाद के सहयोगी जो गिरफ्तारी के डर से फरार है एवं चोरी किये गये शेष राशि एवं जेवर की बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त एवं उसके फरार सहयोगी दोस्त के द्वारा काण्ड संख्या 356/23 एवं काण्ड संख्या 357/23 के चोरी के वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त पवन निषाद उम्र 25 वर्ष पे स्व सुरेश निषाद ग्राम मल्लाह टोली बरही थाना बरही जिला-हजारीबाग गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एवं बताये अनुसार निशानदेही पर गले का नेकलेस 04 पीस सोने जैसा, नकद 6,000 रुपया मात्र बरामद किया गया है।

Advertisement

Related posts

सारवा प्रखंड में आजसू पार्टी का हल्लाबोल कार्यक्रम हुआ आयोजित

jharkhandnews24

चलकुशा प्रखंड मैदान में जेबीकेएसएस द्वारा प्रखंड स्तरीय जन जागरण बैठक का हुआ आयोजन, आगामी विस चुनाव और मुद्दो पर हुई चर्चा

jharkhandnews24

शंकरदा गांव में सदियों पुराने पारंपरिक मनसा पूजा बना हुआ है आकर्षण का केंद्र*

hansraj

सेवा भारती द्वारा 3 वर्ष से 13 वर्ष के बच्चों के लिए छ: दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

jharkhandnews24

श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से हरियाली का दिया संदेश

jharkhandnews24

घरेलू विवाद में विषपान से 50 वर्षीय व्यक्ति हुआ गंभीर, रेफर

jharkhandnews24

Leave a Comment