May 19, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना पार्टी का उद्देश्य : अब्दुल मनान वारसी

Advertisement

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना पार्टी का उद्देश्य : अब्दुल मनान वारसी

संवाददाता : बरही

बरही प्रखण्ड के बरही पश्चिमी पंचायत में लोगों के लिये आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम नगर भवन में आयोजित हुई। इस कार्यक्रम में जरूरतमंदों की सहायता हेतु कांग्रेस पार्टी के द्वारा एक स्टॉल लगाकर लोगों का सहयोग किया गया और उनका फॉर्म भरने से लेकर हर योजना से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी ने कहा की आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर को लेकर लाभुकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। नगर भवन में पंचायत के लोगों ने भारी संख्या में अपने नजदीकी शिविर में पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ उठाया। साथ ही शिविर में आमजनों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन एवं सुयोग्य लाभुकों के बीच कम्बल, धोती-साड़ी का वितरण भी किया गया। इस शिविर के माध्यम से आय, जन्म, मृत्यु जाति, आवासीय प्रमाण, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा, आयुष्मान कार्ड, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, पशुधन योजना,सर्वजन पेंशन योजना, कंबल वितरण के साथ साथ स्वास्थ्य कैप भी लगाया गया। झारखण्ड़ सरकार के द्वारा पूरे राज्य में के विभिन्न पंचायत और वार्ड में शिविर लगाकर सरकार के योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों व्यक्तियों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है, कांग्रेस पार्टी भी वैसे जरूरतमंद लोगों को जागरुक कर इस शिविर तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेगी और उनको सरकारी लाभ दिलाने का प्रयास करेगी जो सरकार के मापदंड को पूरा करेगा। शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य रहा लोगो को जागरूक करना, वैसे लोगो को मदद करना जो फॉर्म को नही भर सकते है। इस शिविर में हां जरूरी था कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ निजामुद्दीन अंसारी, मंडल अध्यक्ष सिकंदर राणा, पंचायत अध्यक्ष पंकज पासवान, स्वास्थ्य विभाग विधायक प्रतिनिधि रिजवान अली ने भी जरूरतमंद लोगों की सहायता की।

Advertisement

Related posts

श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में फ़िल्म मेकिंग वर्कशॉप व लखी माई फ़िल्म का हुआ स्क्रीनिंग

jharkhandnews24

दुर्गापूजा मनाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक में समिति का गठन. अध्यक्ष रामदेव यादव व सचिव शंकर दास चुने गए

jharkhandnews24

युवा नेता रहमत भाई पटेल ने छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई खेल सामग्री

jharkhandnews24

चेचकप्पी गांव स्थित झारखंड इंटर हाई स्कूल में पांचवा वार्षिक उत्सव मनाया गया

jharkhandnews24

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण, अनुपस्थित बीएलओ के एक दिन का मानदेय काटने का दिया आदेश

jharkhandnews24

राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह में कक्षा आठवीं के छात्रों के बीच एडमिट कार्ड वितरण सह विदाई समारोह का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

Leave a Comment