May 18, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में फ़िल्म मेकिंग वर्कशॉप व लखी माई फ़िल्म का हुआ स्क्रीनिंग

Advertisement

श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में फ़िल्म मेकिंग वर्कशॉप व लखी माई फ़िल्म का हुआ स्क्रीनिंग

फ़िल्म लखी माई के माध्यम से उत्तरी छोटानगपुर की संस्कृति व किसानों के दर्द को दिखाने का किया गया है प्रयास : नीतेश कुमार

संवाददाता : बरही/धनंजय कुमार

देवचंदा मोड स्थित श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में बरही के पुरहरा निवासी नीतेश कुमार द्वारा बनायी गई डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म लखी माई को दिखाया गया और फ़िल्म मेकिंग वर्कशॉप कराया गया। जिसमे फ़िल्म बनाने की विधि को बताया और अभिनय से सम्बंधित वर्कशॉप भी दिया गया। अभिनय के प्रकार और विद्यार्थी जीवन में लाभ को बताए। साथ ही सिनेमा के क्षेत्र में अपनी जगह कैसे बनाए, इस पर भी बच्चों को जानकारी दी गई। फ़िल्म को लेकर नीतेश कुमार ने कहा कि फ़िल्म में धान की खेती की विधि, संस्कृति, परम्परा के साथ खेती करने का नियम और धान की खेती में किसानों के संघर्ष को भी दिखाया गया है। जैसे एक मां नौ महीने तक अपने कोख में बच्चो को रखकर जन्म देती हैं, उसी प्रकार हमारे देश के किसान भाई भी नौ महीने की संघर्ष के बाद ही धान का सफल पैदावार कर पाते है। उन्होंने बताया कि फ़िल्म को चित्रपट झारखंड फ़िल्म फेस्टिवल में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक रोहित सिंह ने कहा कि धान की खेती के संपूर्ण तरीक़े को दिखलाए जाने से बच्चों में खेती और संस्कृति का जागरण हुआ। इस तरह की फ़िल्में देश के संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य करता है। फ़िल्म की स्क्रीनिंग के दौरान उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के ज़िला मंत्री गुरुदेव गुप्ता ने कहा कि फ़िल्म देखकर आंसू आ गये। फ़िल्म में किसानों के संघर्ष का चित्रण किया गया है। फ़िल्म से अन्न के प्रति दिखलाए गये संघर्ष से बच्चों में अन्न के प्रति लगाव बढ़ेगा। वहीं जिला परिषद सदस्या प्रीति कुमारी ने फ़िल्म को देखकर खूब सराहा और बच्चो को खाना ना बर्बाद करने का संकल्प दिलाया। अपनी मिट्टी, संस्कृति, सभ्यता को बचाने और जुड़ने का संकल्प बच्चो को दिलाया।

Advertisement

Related posts

बसरिया पंचायत में बीते रात्रि शांति व सौहार्द के साथ संपन्न हुआ मोहर्रम

jharkhandnews24

अबुवा आवास के लिए कोई व्यक्ति पैसा मांगता है तो इसकी सूचना हमें दें : रितेश ठाकुर

jharkhandnews24

जीएम इंटर महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर किया गया सेमिनार का आयोजन

jharkhandnews24

विहिप द्वारा बरसोत में पुलवामा शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित

jharkhandnews24

रेन्बो स्कूल में शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु, दी श्रद्धांजलि

jharkhandnews24

सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने पोस्ट मास्टरो के साथ बैठक कर ससमय वोटर कार्ड वितरण का दी निर्देश

jharkhandnews24

Leave a Comment