May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत कबड्डी का आयोजन

Advertisement

लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत कबड्डी का आयोजन

बरसोत की टीम ने खोड़ाहर को हराकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

संवाददाता : बरही

बरही प्रखंड मैदान में लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत आजविका सखी महिला मंडल द्वारा महिला कबड्डी मैच का आयोजन किया जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मनोज रजक एवं बीपीएम दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। जिसमे कुल चार टीमों ने भाग लिया, भाग लेने वाले टीमों में बरही संकुल संगठन, खोड़ाहर संकुल संगठन, विजैया संकुल संगठन एवं बरसोत संकुल संगठन ने भाग लिया। वहीं प्रमुख मनोज रजक ने खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला अफजाई किया। प्रथम राउंड का मैच बरसोत एवं बरही के बीच खेला गया जिसमें बरही की टीम विजई हुई, और दूसरा राउंड का मैच विजैया और खोड़ाहर के बीच खेला गया, जिसमे खोड़ाहर की टीम विजई हुई। वहीं फाइनल मुकाबला बरसोत एवं खोड़ाहर के बीच खेला गया। जहां बरसोत की टीम ने खोड़ाहर को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं इस खेल में निर्णायक की भूमिका मणितोष श्रीवास्तव एवं नलिता कुमारी ने निभाई। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रमुख मनोज रजक ने कहा की कबड्डी एक संपर्क खेल है, जो भारत में सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है, जो मुख्य रूप से गांव में लोगों के बीच खेला जाता है। उन्होंने कहा की यह खेल आमतौर पर दो हिस्सों में खेला जाता है। हर हिस्से में टीमें पाला बदलती है। साथ ही कहा की कबड्डी खेलने से डिप्रेशन और तनाव दूर होता है और इसके साथ ही शरीर में भरपूर ऊर्जा और तनाव आदि से निजात मिलता है। मौके पर जीप सदस्या प्रीति गुप्ता, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी, एफटीसी राजीव पांडेय, एडमिन सत्यप्रकाश, सी.सी राखी कुमारी, नगीना देवी, आईपीआरपी संजू कुमारी, पुष्पा देवी, महालखी उरांव, जेंडर सीआरपी पायल देवी, बसंती देवी, विनीता, सिद्दिका, प्रियंका रीना, लीलावती एवं आरती सहित संगठन से जुड़ी कई अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।

Advertisement

Related posts

विधायक अमित यादव ने किया केन्दुआ व बेडोकला गांव में विकास योजनाओ का शिलान्यास

jharkhandnews24

आईलेक्स पब्लिक स्कूल के सभी शाखाओं में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

प्राइवेट स्कूल व कॉलेज के प्रति सरकार के द्वारा कमियों को लेकर संघ ने किया बैठक, लिये गये कई निर्णय

jharkhandnews24

बरही विधानसभा स्तरीय संगठन पदाधिकारियों के साथ भाजपा का एक दिवसीय बैठक सम्पन्न

jharkhandnews24

कोडरमा के नव पदस्थापित सिविल सर्जन से मिले युवा नेता कृष्णा यादव

jharkhandnews24

आजसू पार्टी का डाडीकला पंचायत कमेटी का हुआ गठन, नवलेश अध्यक्ष व सचिव बने प्रमोद महतो

jharkhandnews24

Leave a Comment