May 16, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

ईडी के बाद अब NIA को भी झारखंड में खतरा, गृह मंत्रालय से गुहार लगाई, मांगी सुरक्षा

Advertisement

ईडी के बाद अब NIA को भी झारखंड में खतरा, गृह मंत्रालय से गुहार लगाई, मांगी सुरक्षा

रांची

केंद्रीय जांच एजेंसियां झारखंड में खुद को और सुरक्षित महसूस कर रही हैं ईडी के बाद अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने भी केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लेकर अपने कार्यालय व पदाधिकारियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है । NIA के पत्र के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव और गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए लिखा । एनआईए ने केंद्र को जानकारी दी थी कि राज्य में राष्ट्रीय जांच एजेंसी कई गंभीर मामलों का अनुसंधान कर रही है राज्य में सक्रिय रहा वर्तमान में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया पीएफआई बड़े नक्सली संगठन और विभिन्न आतंकी संगठनों के विरुद्ध NIA का अनुसंधान तेज है । अनुसंधान के सिलसिले में एनआईए के अधिकारियों को सुदूर गांवों तक जाना पड़ता है, ऐसी स्थिति में यह संगठन के अधिकारियों को निशाना बना सकते हैं और उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे पहले भी ईडी ने भी केंद्र को पत्र लेकर कार्यालय और अधिकारियों की सुरक्षा की चिंता जाहिर की थी । भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा यह बहुत गंभीर मामला है कोई भी जांच एजेंसी अगर इस तरह की बात करें तो निश्चित तौर पर स्थिति बहुत गंभीर है क्योंकि वह बड़े-बड़े नक्सली संगठनों का पर्दाफाश किया है, ऐसे में अगर वही खुद और सुरक्षित हो तो कैसे और किस तरह जांच करें । झारखंड में एनआईए बड़े मामलों का खुलासा कर चर्चा में है राज्य में पीएफआई ,नक्सलवाद और आतंकी संगठनों के विरुद्ध एनआईए का अनुसंधान लगातार जारी है केंद्रीय जांच एजेंसी ने अपनी सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है, और अपने ऑफिस और पदाधिकारियों की सुरक्षा का मामला उठाया है ।‌ एनआईए के पत्र के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव व गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता करने के लिए लिखा है अब सरकार के स्तर पर इस पर विचार किया जा रहा है बहुत जल्द सुरक्षा ऑडिट के बाद एनआईए की सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी ।

Advertisement

Related posts

मणिपुर हिंसा के खिलाफ विधानसभा में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस-आलमगीर

jharkhandnews24

रांची के जिला स्कूल में लगी आग, फायरब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

jharkhandnews24

इंडिया नाम रख लोगों की भावनाओं से खेल रहीं विपक्षी पार्टियां

jharkhandnews24

अजय राय ने अक्षत और आमंत्रण का पत्रख बाटा

jharkhandnews24

झारखंड के सभी सरकारी व निजी स्कूल 14 जून तक रहेंगे बंद, विभाग ने जारी किया आदेश

jharkhandnews24

अमीषा पटेल के वकील ने फिर मांगा समय

jharkhandnews24

Leave a Comment