May 17, 2024
Jharkhand News24
जिला

निर्देश संस्था ने सर्व रोजगार को लेकर की पहल

Advertisement

निर्देश संस्था ने सर्व रोजगार को लेकर की पहल

 

झारखंड न्यूज़ 24 गोड्डा संवाददाता दिवाकर कुमार शर्मा

Advertisement

 

सर्वएलसीआई एचएफएल उद्यम परियोजना के अंतर्गत एलआईसी एचएफएल सीएसआर के सहयोग से निर्देश संस्था के द्वारा गोड्डा में प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरण और रोजगार मेला का शुभारम्भ जिला परिषद् के चेयरमैन बेबी देवी जिला नियोजन पदाधिकारी पदमा कुमारी महिला मोर्चा के अध्यक्ष सरिता दुबे और निर्देश संस्था के परियोजना प्रबंधक राजीव रंजन झा ने दीप प्रज्वलित कर किया |कार्यक्रम के शुरुआत में परियोजना प्रबंधक ने निर्देश संस्था और एलसीआई एचएफएल उद्यम परियोजना के लक्ष्य को विस्तृत रूप से सभी आगंतुक को जानकारी दिया| जिला नियोजन पदाधिकारी ने कहा निर्देश संस्था और एलआईसी एचएफएल सीएसआर का बहुत सफल प्रयास हैं कि आज इन सभी को रोजगार और प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र एक साथ दिया जा रहा हैं मैं आप सभी छात्राओं को बधाई देती हूँ|उन्होंने कहा कि इतने महिलाओं को एक साथ एक प्लेटफार्म पर देख कर खुसी मिलता हैं वही चेयरमन ने कहा कि सरकार के द्वारा बहुत सारा स्कीम हैं जो आपको रोजगार में मदद करेगा मै उद्योग विभाग के पदाधिकारी से आपलोगों के बारे में बात करुँगी कि आपलोग को वहां से जो खुद का रोजगार करना चाहती हैं उनको वो लोग अपने विभाग से मदद करे |

दुबे ने कहा कि मै शुरू से इस संस्था के कार्यक्रम में जाति रही हूँ आज इस कार्यक्रम में इतने बच्चे को उपस्तिथ देख कर मन ख़ुशी से झूम उठता है आज ये सभी महिलाये हुनर के साथ साथ रोजगार से भी जुड़ गए |इस कार्यक्रम में जिला परिषद् के चेयरमैन और जिला नियोजन पदाधिकारी ने प्रशिक्षनार्थी को प्रमाण पत्र और रोजगार के लिए लेटर ऑफ़ इंटेंट प्रदान कर बधाई दि| इस कार्यक्रम में गूंजा कुमारी, आयशा खातून, प्रीती पाण्डेय, ममता कुमारी, मनीषा मुर्मू, प्रियंका सौरेन के अलावा कुल 52 प्रशिक्षनार्थी को लेटर ऑफ़ इंटेंट प्रदान किया गया| इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक निम्मी मौसम, राहुल कुमार, नवल कुमार और फूलकुमारी उपस्तिथ थी |

Related posts

कदमा देवी मंडप में तीन दिवसीय यज्ञ का कलश यात्रा से हुआ प्रारंभ

jharkhandnews24

देवघर उपायुक्त की अध्यक्षता में बसाहा पंचायत में संध्या चौपाल के बाद अहले सुबह जनता दरबार का आयोजन, संध्या चौपाल में आए हुए समस्याओं का जनता दरबार मे किया गया निष्पादन

jharkhandnews24

भूमि के बदले मुआवजा,नौकरी लेने हेतु ऑफिस की ठोकरें खा रहे हैं आम्रपाली के भू-दाता

hansraj

जिला कब्बड्डी संघ के अध्यक्ष एंव सचिव ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

hansraj

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में छह दिवसीय लेक्चर सीरीज शुरू

jharkhandnews24

शुक्रवार को विपक्षी सांसद को निष्कासित करने पर इंडिया गठबंधन करेगा विरोध प्रदर्शन

jharkhandnews24

Leave a Comment