May 13, 2024
Jharkhand News24
जिला

लातेहार पुलिस ने JJMP के सब जोनल कमांडर बीरबल को किया गिरफ्तार

Advertisement

लातेहार पुलिस ने JJMP के सब जोनल कमांडर बीरबल को किया गिरफ्तार

बाइक से भाग रहे दोनों उग्रवादियों को पुलिस ने खदेड कर पकड़ा, एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

लातेहार – शुक्रवार को लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर सुशील उरांव उर्फ बीरबल जी उर्फ विधायक जी और जेजेएमपी सदस्य अमरेश उरांव को गिरफ्तार किया है एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने दोनों को लातेहार जिले के हेरहंज-मनिका मुख्य पथ से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक एके 47 रायफल, एक मैगजीन, 7.62 एमएम का 78 जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, सात एंड्रायड मोबाइल फोन, एक बाइक समेत कई सामग्रियां बरामद की है । एसपी अंजनी अंजन ने पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इसकी जानकारी दी । उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हेरहंज थाना के सिकित जंगल में जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा, सब जोनल कमांडर सुशील उरांव उर्फ सुशील, लवकेश व शिवा समेत अन्य 12-15 उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बैठक कर रहे हैं । सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ 214, 11वीं बटालियन, पुलिस पदाधिकारी व सैट के जवानों की एक छापेमारी टीम गठित की गयी । छापेमारी टीम ने शुक्रवार सुबह सूचना वाले स्थान के पास कुछ दूरी पर छिप कर बैठी थी‌। इसी क्रम में हेरहंज-मनिका मुख्य सड़क की ओर से एक बाइक आती दिखायी दी । सुरक्षा बलों ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक पर बैठे दोनों लोग भागने लगे ‌ । जिसे पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया ।‌ पूछने पर एक ने खुद को जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर सुशील उरांव उर्फ बीरबल जी उर्फ विधायक बताया. वहीं दूसरे ने अपना नाम अमरेश उरांव बताया अमरेश उरांव बाइक चला रहा था । एसपी ने बताया कि बीरबल मुख्यत: मनिका व बरवैया इलाके में अपना काम देखता है‌। एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि सुशील उरांव उर्फ बीरबल जी उर्फ विधायक जी का काफी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है उन्होंने बताया कि उस पर लातेहार, पलामू व चतरा के विभिन्न थानों में 35 मामले दर्ज हैं जबकि अमरेश उरांव पर दो
मामले दर्ज हैं । एसपी अंजन ने कहा कि सीआरपीएफ की 214वीं व 11वीं बटालियन की मदद से पुलिस लगातार माओवादी एवं अन्य उग्रवादी संगठनों के खिलाफ लगातार छापामारी कर रही है इसमें पुलिस को भी कई सफलताएं मिली है पुलिस ने कई उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है और कई मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं ।

Advertisement

Related posts

हजारीबाग एथलेटिक संघ के द्वारा एक दिवसीय प्रदर्शनी, फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा को नीति आयोग का सदस्य बनने पर युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल ने दी बधाई

hansraj

बीजेपी नेताओं ने किया नए थाना प्रभारी का स्वागत किया

hansraj

साइंस कॉलेज परिसर में पूर्वी वन प्रमंडल, हजारीबाग द्वारा अयोजित किया गया 74 वां वन महोत्सव सह पर्यावरण जागरुकता कार्यक्रम

jharkhandnews24

बिहार में बालू खनन गड़बड़ी को लेकर धनबाद में ED की छापेमारी जारी , सुरेंद्र जिंदल समेत कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी

jharkhandnews24

आरोग्यम हॉस्पिटल स्थित एचजेडबी आरोग्यम फर्टिलिटी केयर और एंडोस्कोपी विभाग में धूमधाम से मनाया गया वर्ल्ड आईवीएफ डे, चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम

jharkhandnews24

Leave a Comment