May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

हजारीबाग एथलेटिक संघ के द्वारा एक दिवसीय प्रदर्शनी, फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन

Advertisement

हजारीबाग एथलेटिक संघ के द्वारा एक दिवसीय प्रदर्शनी, फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन

प्रतिभाओं को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए यह एक बहुत अच्छा प्रयास है : हर्ष अजमेरा

संवाददाता : हजारीबाग

ओरिया फुटबॉल मैदान में रविवार को देर शाम हजारीबाग एथलेटिक संघ एवं ओरिया फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में एक दिवसीय प्रदर्शनी, फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यअतिथि के रूप में शहर के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा शामिल हुए। एथलेटिक संघ के पदाधिकारियों ने फूलों का गुलदस्ता एवं शॉल ओढ़ाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। जिसके बाद राष्ट्रीय गान के साथ मैच विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ। मैच में हजारीबाग ब्लू एवं ओरिया फुटबॉल क्लब के बीच प्रदर्शन हुआ। दोनों टीमों की बेहतर प्रदर्शन के बीच हजारीबाग ब्लू को 4–3 से ओरिया की टीम ने हराया। जिसके पश्चात विजेता एवं उप विजेता को मुख्य अतिथि सहित उपस्थित गणमान्य लोगों के द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

साथ ही बीते वर्ष जो खिलाड़ियों ने जिला का प्रतिनिधित्व किया था उन खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि सहित गणमान्य लोगों के द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि हर्ष अजमेरा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर ऐसे मैच को आयोजित करनी चाहिए।खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करने के लिए हमसे जो सहयोग बन पड़ेगा, हम करने के लिए तैयार हैं। प्रतिभाओं को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए यह एक बहुत अच्छा प्रयास है। इस तरह के आयोजन का उद्देश्य युवाओं को खेल के लिये प्रेरित करता है। मौके पर एथलेटिक संघ के सचिव मुरारी सिन्हा ने कहा कि जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर जल्द फुटबॉल मैच आयोजित की जाएगी। मौके पर एथलेटिक संघ के अध्यक्ष किशोरी राणा, कार्यकारी अध्यक्ष नजरुल हसन, सचिव भैया मुरारी सिन्हा, कोषाध्यक्ष अशोक भट्टाचार्य, सरफराज अहमद, बहादुर राम,सैफुल्लाह खान, गुड्डू, अभय पासवान, अबोध राम, रोशन दत्ता, धनेश्वर यादव, सूरज थापा, प्रमोद राम, भोला राणा, और राष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी परमेश्वर गोप, उमेश कुमार, मनोज राम, नरेश मुरमुर, सिकंदर यादव एवं कई लोग मौजूद थे।

Related posts

अभाविप झारखंड प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग गढ़वा में सम्पन्न

jharkhandnews24

नाला प्रखंड में राम नवमी पूजा के अवसर पर पदयात्रा महारैली निकाला गया, काफ़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद।

hansraj

कांग्रेस सेवादल का स्वर्ण वर्षगांठ धूम-धाम से मनाया गया

jharkhandnews24

जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव के द्वारा ट्रांसफार्मर का किया गया उद्धाटन

hansraj

नव निर्वाचित पंचायत जन प्रतिनिधियों की कार्यशाला तिथि संशोधित

hansraj

पूर्व मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

hansraj

Leave a Comment